Ramayan : ‘संजीवनी बूटी कौन लाया था?’ यूजर के सवाल पर सोनाक्षी सिन्हा का करारा जवाब
Sonakshi Sinha on Ramayan : लॉकडाउन में रामायण का पुन: प्रसारण किया जा रहा है. जिसके बाद दूरदर्शन की टीआरपी ने सभी चैनलों को पीछे छोड़ दिया है. वहीं जैसे ही 'रामायण' दिखाया जाने लगा तब से लेकर अभी तक सोनाक्षी सिन्हा का विवाद खत्म होता नहीं दिख रहा है.
लॉकडाउन में रामायण का पुन: प्रसारण किया जा रहा है. जिसके बाद दूरदर्शन की टीआरपी ने सभी चैनलों को पीछे छोड़ दिया है. वहीं जैसे ही ‘रामायण’ दिखाया जाने लगा तब से लेकर अभी तक सोनाक्षी सिन्हा का विवाद खत्म होता नहीं दिख रहा है. अभिनेता मुकेश खन्ना ने उन पर तंज कसा था जिसका जवाब उनके पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने दिया था. अब एक बार फिर सोनाक्षी सिन्हा को ट्रोल करने की कोशिश की गई.
दरअसल हाल ही में सोनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर Ask Me A Question सेशन रखा था. इस दौरान वह फैंस द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब दे रही थीं. हालांकि इस बीच एक यूजर ने उन्हें ट्रोल करने की कोशिश की लेकिन इस बार अभिनेत्री ने करारा जवाब दिया.
एक यूजर ने पूछा कि ‘संजीवनी बूटी कौन लाया था?’ अभिनेत्री ने जवाब दिया,’ मुझसे कई लोग ‘रामायण’ को लेकर सवाल पूछ रहे हैं. आप कृपया दूरदर्शन पर ‘रामायण’ देख लें, आप सभी को जवाब मिल जाएंगे. जय बजरंग बली.’ दरअसल ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो में सोनाक्षी इसी सवाल का जवाब दे नहीं पाई थीं जिसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों ने उनकी जमकर खिंचाई की थी.
मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी सिन्हा पर तंज कसा था. मुकेश खन्ना ने कहा था कि, जिन्होंने पहले ये शोज नहीं देखे, उन्हें अब ये जरूर देखने चाहिए. सोनाक्षी सिन्हा जैसे लोगों को यह भी पता नहीं कि भगवान हनुमान किसके लिए संजीवनी बूटी लेकर आए थे. आज की पीढ़ी दूसरी चीजों में बहुत उलझी हुई है.’ इसके बाद सोनाक्षी के पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने बेटी का बचाव किया था.
Also Read: मुकेश खन्ना ने एकता कपूर की ‘महाभारत’ पर साधा निशाना, कह दी ये बड़ी बात
उन्होंने कहा था,’ मुझे लगता है कि कुछ लोगों को सोनाक्षी से दिक्कत है. उसने ‘रामायण’ से जुड़े सवाल का जवाब नहीं दिया तो क्या हुआ? पहली बात तो ये कि उस उन्हें किसने ‘रामायण’ का एक्सपर्ट बनाया है? और किसने उन्हें हिंदू धर्म का गार्जियन बनाया है?’
गौरतलब है कि कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे देश में लॉकडाउन है. जिसकी वजह से फिल्मों और टीवी सीरीयलों की शूटिंग पूरी तरह बंद है. ऐसे में टीवी पर कई पुराने सीरियल्स लौट आए हैं जिसमें ‘रामायण’, ‘महाभारत’ और ‘शक्तिमान’ भी शामिल हैं. इन सीरीयलों के किरदार भी लगातार चर्चा में बने हुए हैं.