जहीर इकबाल संग शादी की खबरों पर सोनाक्षी सिन्हा ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- रोका, मेहंदी और संगीत सब फिक्स…

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर लगातार सुर्खियों में छाई हुईं हैं. पिछले कुछ समय से खबरें हैं कि वो एक्टर जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) को डेट कर रही हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2022 9:23 PM

सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) अपनी पर्सनल लाईफ को लेकर लगातार सुर्खियों में छाई हुईं हैं. पिछले कुछ समय से खबरें हैं कि वो एक्टर जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) को डेट कर रही हैं. इस बीच ऐसी अफवाहों ने जोर पकड़ा कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंध जायेंगे. अब सोनाक्षी ने अपने लेटेस्ट सोशल मीडिया पोस्ट पर इन अफवाहों का जवाब दिया है. वीडियो में वह एक कमरे में बैठी गहरी सोच में नजर आ रही हैं. उनका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

क्यों हाथ धोकर मेरी शादी कराना चाहते हैं

इस क्लिप को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “मी टू मीडिया: क्यों हाथ धो कर मेरी शादी करना चाहते हो?!? उन्होंने मीडिया की ओर से शाहरुख खान के लोकप्रिय डायलॉग के साथ जवाब दिया जो ट्रेंडी इंस्टाग्राम रील्स का हिस्सा बन गया है. उन्होंने लिखा, “ले मीडिया:” और संवाद को लिप-सिंक किया, “अच्छा लगता है मुझे, बहुत मजा आता है.”


सब फिक्स कर लिया

इस वीडियो के साथ उन्होंने कैप्शन भी शानदार दिया है. उन्होंने लिखा, प्रपोजल, रोका, मेहंदी, संगीत सब फिक्स कर ही लिया है तो कृपया मुझे बता दो. इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, आप कमाल हो सोनाक्षी मैम. एक और यूजर ने लिखा, सलमान भाई को ये रील भेज दो मैम. एक और यूजर ने लिखा, अब आप शादी कर ही लो.

जहीर इकबाल ने किया प्यार का इजहार

दरअसल सोनाक्षी सिन्हा के जन्मदिन पर उनके प्रेमी जहीर ने अपने रिलेशनशिप को कंफर्म किया और इसे इंस्टाग्राम पर आधिकारिक बना दिया. नोटबुक अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर सोनाक्षी के साथ कुछ वीडियो और एक तसवीर पोस्ट की और लिखा कि वह उनसे प्यार करते हैं. वीडियो में उन्हें एक हवाई जहाज में देखा जा सकता है, जहां अभिनेत्री भोजन कर रही हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, “हैप्पी बर्थडे सोंजज़ थैंक यू किलिंग मी आई लव यू. यहाँ बहुत ज्यादा भोजन, उड़ानें, प्यार और हंसी है.”

Also Read: शिल्पा शेट्टी के बर्थडे पर सोशल मीडिया पर लौटे राज कुंद्रा, लेडी लव के लिए लिखा खास मैसेज
नोटबुक से किया था डेब्यू

गौरतलब है कि, सोनाक्षी और ज़हीर दोनों ने सलमान खान के वेंचर के हिस्से के रूप में अपना बॉलीवुड डेब्यू किया. सोनाक्षी ने अपने करियर की शुरुआत 2010 में दबंग से की थी, जबकि जहीर ने 2019 में फिल्म नोटबुक से डेब्यू किया था. बॉलीवुड लवबर्ड्स जल्द ही आगामी फिल्म डबल एक्सएल में एक साथ दिखाई देंगे, जो 2022 में रिलीज होने वाली है. सतराम रमानी फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं जिसमें हुमा कुरैशी भी हैं.

Next Article

Exit mobile version