Sonakshi Sinha slams trollers : सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या (Sushant Singh Rajput) ने एक बार फिर फिल्म इंडस्ट्री में बाहरी बनाम अंदरूनी के विवाद को सामने ला दिया है. एक तरफ नेपोटिज्म को लेकर बहस छिड़ गई है तो दूसरी तरफ इन स्टारकिड्स को सोशल मीडिया पर लगातार ट्रोल किया जा रहा है. इस दौरान सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) को भी सोशल मीडिया पर जमकर घेरा गया. जिसके बाद अभिनेत्री ने अपना ट्विटर अकाउंट ही डीएक्टिवेट कर दिया. अब उन्होंने ट्रोलर्स को खरी खोटी सुनाई है.
सोनाक्षी सिन्हा ने लिखा,’ कैसे मैंने खुद को ट्विटर से दूर कर लिया और नकारात्मकता से दूर. कुछ लोग जश्न मना रहे हैं जैसे उन्होंने कुछ जीता है … मैं आपके लिए खुश हूं. तुम्हें लग रहा है न… लगने दो, किसी को कोई फर्क नहीं पड़ रहा. लेकिन इसका सामना करना चाहिए, अब मैंने अपमान और एब्यूज करनेवाले स्त्रोत को काट दिया है.’
उन्होंने आगे लिखा,’ मैंने आपकी शक्ति को छीन लिया जिसकी वजह से आप मुझे, मेरे परिवार और मेरे दोस्तों को कुछ भी कहने में सक्षम हो रहे थे. मैंने तुम्हें उस पहुंच से दूर कर दिया जो मैंने तुम्हें भरोसे के साथ दिया था. यहां सिर्फ एक विनर है और वो मैं हूं.’
सोनाक्षी सिन्हा ने आगे लिखा,’ आपकी नकारात्मकता ने मेरे जीवन पर कभी भी फर्क नहीं पड़ने दिया. बीते 10 साल में मेरे 16 मिलियन फॉलोअर्स हुए. उम्मीद है कि सभी नफरत करने वाले और ट्रोल करने वाले जल्द ठीक होंगे. उन्हें प्यार. आप अभी भी नफरत करना जारी रख सकते हैं लेकिन अब आप मुझ तक कभी नहीं पहुंच पाएंगे.’
Also Read: सोनाक्षी सिन्हा के बाद बॉलीवुड के इन स्टार्स ने ट्विटर को कहा बाय-बाय, जानें वजहगौरतलब है कि एक्टर सुशांत सिंह राजपूत ने अपने मुंबई वाले फ्लैट में आत्महत्या कर ली थी. सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बॉलीवुड में नेपोटिज्म को लेकर कई सवाल खड़े हो गए हैं. कई कलाकारों ने बॉलीवुड में चल रहे भाई भतीजावाद पर उंगली भी उठाई. कंगना रनौत, शेखर कपूर, आयुष्मान खुराना जैसे कई कलाकारों ने बताया कि उन्हें भी नेपोटिज्म का सामना करना पड़ा है. इस दौरान इन बॉलीवुड स्टार्स को लगातार सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है.
Posted By: Budhmani Minj