एक्ट्रेस सोनल चौहान 16 मई को अपना जन्मदिन मना रही हैं. आपको बता दें अदाकारा सोनल चौहान का जन्म 16 मई 1985 को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में हुआ था. सोनल चौहान ने साल 2005 में मिस वर्ल्ड टूरिज्म का खिताब अपने नाम किया था. यह खिताब उन्हें मलेशिया में दिया गया था. सोनल चौहान ऐसी पहली भारतीय थीं, जिन्होंने इस खिताब को जोता था. सोनल भले ही आज कल भले ही बड़े पर्दे पर कम नजर आती हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर वह काफी एक्टिव रहती हैं. इंटरनेट पर आए दिन उनकी बोल्ड तस्वीरें वायरल होती ही रहती हैं.
जन्मदिन के दिन ही रिलीज हुई थी सोनल चौहान की पहली फिल्म
सोनल चौहान ने साल 2008 की सुपरहिट फिल्म जन्नत फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखा था. इमरान हाशमी के अपोजिट रोल मिलने के बाद सोनल का कैरियर को पूरी तरह से किक मिल चुका था. फिल्म सुपरहिट रही साथ ही गाने भी चार्टबस्टर हो गए. आपको बता दें जन्नत फिल्म में इमरान और सोनल की बीच फिल्माया गया प्रोपोज सीन आज तक के बॉलीवुड के बेस्ट प्रोपोज सीन में से है.
इस तरह से मिला था जन्नत में काम करने का मौका
सोनल को पहली बार हिमेश रेशमिया के एलबम ‘आप का सुरूर’ में देखा गया था. ‘जन्नत’ फिल्म के डायरेक्टर कुनाल देशमुख ने सोनल को मुबंई के एक रेस्टोरेंट में देखा था. इसके बाद उन्होंने सोनल को अपनी फिल्म में कास्ट कर लिया और शूटिंग शुरू कर दी.
इन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं सोनल
बॉलीवुड फिल्म ‘जन्नत’ के लिए सोनल को फिल्मफेयर अवॉर्ड 2009 में नॉमिनेट किया गया था। फिल्म ‘जन्नत’ के अलावा सोनल चौहान ‘बुड्डा होगा तेरा बाप’, ‘पहला सितारा’, ‘3जी’, ‘पलटन, जैक एंड दिल’ में नजर आ चुकी हैं.
Posted By: Shaurya Punj