मंडी सचिव को थप्पर मारना पड़ा भारी, बीजेपी नेता Sonali Phogat पर एफआईआर दर्ज

sonali phogat tiktok, bjp, sonali fogat fir : हरियाणा के बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट पर मुकदमा दर्ज किया गया है. सोनाली फोगाट का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे एक मंडी सचिव को चप्पल से मारते हुए दिख रही थी. मामला सामने आने के बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद मंडी सचिव के आवेदन पर पुलिस ने सोनाली के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 149, 332, 353, 186 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 6, 2020 2:03 PM

चंडीगढ़ : हरियाणा के बीजेपी नेता और टिकटॉक स्टार सोनाली फोगाट पर मुकदमा दर्ज किया गया है. सोनाली फोगाट का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें वे एक मंडी सचिव को चप्पल से मारते हुए दिख रही थी. मामला सामने आने के बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर ने मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए थे, जिसके बाद मंडी सचिव के आवेदन पर पुलिस ने सोनाली के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 149, 332, 353, 186 व 506 के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के अनुसार सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें बीजेपी नेता सोनाली फोगाट एक कृषि अधिकारी को चप्पल से मारते और फटकारते हुए नजर आ रही है. कथित वीडियो में एक पुलिसकर्मी भी दिखाई दे रहे हैं. मामला सामने आने के बाद कांग्रेस ने खट्टर सरकार पर हमला बोल दिया, जिसके बाद सीएम खट्टर ने पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी है.

Also Read: हरियाणा और बिहार में जुलाई से शुरू होंगी कक्षाएं, स्कूल खोलने की तैयारी पर सरकार ने बताया पूरा प्लान

क्या है पूरा मामला- शुक्रवार को सोनाली फोगाट मंडी निरक्षण पर निकली थी. इसी दौरान किसान के शिकायत पर सोनाली ने मंडी सचिव से सवाल जवाब करने लगी. इसी दौरान सोनाली ने वहां धरना देने की बात कही, जिसके बाद मामला बिगड़ गया. सोनाली का आरोप है कि इस दौरान अधिकारी ने उनके साथ बदतमीजी की और अपशब्द कहे. वहीं अधिकारी का कहना है कि उन्होंने कोई अपशब्द नहीं कहा.

विपक्ष ने बोला हमला- वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस ने खट्टर सरकार पर हमला बोल दिया है. पार्टी नेता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने सवाल उठाते हुए कहा कि क्या सरकारी कर्मचारी चप्पल से पिटाने के लिए ह क्या सरकारी कर्मचारी बीजेपी नेता से पिटाने के लिए है? वहीं सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने भी सरकार पर हमला बोला है.

कौन है सोनाली फोगाट- सोनाली फोगाट टिकटॉक स्टार के रूप में जानी जाती है. हरियाणा विधानसभा चुनाव से पहले सोनाली भाजपा में आई थी और विधानसभा चुनाव लड़ी थी. सोनाली फोगाट चुनाव में आदमपुर सीट से कांग्रेस के कद्दावर नेता कुलदीप बिश्नोई के खिलाफ चुनाव लड़ी थी. बीजेपी ने उन्हें चुनाव से पहले पार्टी में शामिल कराया था. हालांकि वो जीतने में असफल रही. वर्तमान में सोनाली प्रदेश भाजपा में महिला प्रकोष्ठ की उपाध्यक्ष हैं.

Posted By : Avinih Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version