CBI करेगी सोनाली फोगाट की हत्या की जांच? गोवा CM प्रमोद सावंत बोले- इसमें कोई परेशानी नहीं
बिग बॉस फेम सोनाली फोगाट की 23 अगस्त को संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. सोनाली की मौत के बाद कई खुलासे हुए, जो काफी चौंकाने वाला था. इस मामले में अबतक पुलिस पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने रविवार को कहा कि उनकी सरकार भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नेता सोनाली फोगाट की मौत के मामले को जरूरत पड़ने पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो को सौंपने के लिए तैयार है. फोगाट की 22 अगस्त को गोवा में रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हो गई थी. इस मामले में राज्य की पुलिस अब तक पांच लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है. इनमें फोगाट के दो सहयोगी शामिल हैं, जिन पर हत्या का आरोप लगाया गया है.
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कही ये बात
पणजी में पत्रकारों से बात करते हुए, प्रमोद सावंत ने कहा कि हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर पहले ही उनसे बात कर चुके हैं और उन्होंने मामले की विस्तृत जांच का अनुरोध किया है. सावंत ने कहा कि खट्टर ने उन्हें बताया कि फोगाट परिवार चाहता है कि मामले की जांच सीबीआई से कराई जाए. गोवा के मुख्यमंत्री ने कहा, ”मुझे इसमें कोई परेशानी नहीं है. आज सभी औपचारिकताएं पूरी होने के बाद यदि आवश्यक हुआ, तो इस मामले को सीबीआई को सौंप दिया जाएगा.” सावंत ने यह भी कहा कि गोवा पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है.
#WATCH | "After all formalities today, if required, will give this case to CBI": Goa CM Pramod Sawant on Sonali Phogat murder case pic.twitter.com/78y0kylEOq
— ANI (@ANI) August 28, 2022
सोनाली फोगाट मामले में 5 पांच लोग गिरफ्तार
गोवा पुलिस ने भाजपा की नेता सोनाली फोगाट की कथित हत्या के मामले में मादक पदार्थ के एक और तस्कर को गिरफ्तार किया है. एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी. इसी के साथ मामले में अब तक गिरफ्तार किए जा चुके लोगों की संख्या पांच हो गई है.
Also Read: Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट मामले में बड़ी कार्रवाई, आरोपियों को भेजा गया 10 दिन की हिरासत में
अधिकारी ने बताया कि शनिवार रात उत्तर गोवा जिले की अंजुना पुलिस ने मादक पदार्थ के तस्कर रामा उर्फ रामदास मांडरेकर को एक अन्य तस्कर दत्ताप्रसाद गांवकर को कथित तौर पर मादक पदार्थ की आपूर्ति करने के आरोप में गिरफ्तार किया. गांवकर पहले से ही इस मामले में हिरासत में है. पुलिस ने पहले कहा था कि गांवकर ने कथित तौर पर दो अन्य आरोपियों सुधीर सागवान और सुखविंदर सिंह को मादक पदार्थ की आपूर्ति की थी, जो गोवा यात्रा पर फोगाट के साथ गए थे.(भाषा)