22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनम कपूर और आनंद आहूजा के बेटे की पहली तस्वीर आई सामने, रखा ये नाम, जानिए क्या है इसका मतलब

सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने अपने बच्चे का नाम वायु कपूर आहूजा रखा है. उन्होंने वायु की पहली तस्वीर साझा की और उसके नाम के पीछे का अर्थ भी समझाया है. तस्वीर में तीनों पीले रंग के आउटफिट में नजर आ रहे हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और उनके बिजनेसमैन आनंद आहूजा (Anand Ahuja) के बेटे की पहली झलक सामने आ गई है. अपने हालिया इंस्टाग्राम पोस्ट में उन्होंने अपने बच्चे के नाम का खुलासा किया. सोनम 20 अग्स्त को मां बनीं थी और उनके बेटे आज एक महीने के हो गये हैं. उनकी तस्वीर शेयर होते ही सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

सोनम कपूर ने बेटे का नाम रखा ‘वायु’

सोनम कपूर और आनंद आहूजा ने अपने बच्चे का नाम वायु कपूर आहूजा रखा है. उन्होंने वायु की पहली तस्वीर साझा की और उसके नाम के पीछे का अर्थ भी समझाया है. तस्वीर में तीनों पीले रंग के आउटफिट में नजर आ रहे हैं. इस कपल ने कैप्शन में लिखा, “उस शक्ति की भावना में जिसने हमारे जीवन में नए अर्थों की सांस ली है… हनुमान और भीम की भावना में, जो अपार साहस और शक्ति का प्रतीक हैं … पवित्र की भावना में, जीवन -देने वाले और हमेशा के लिए, हम अपने बेटे वायु कपूर आहूजा के लिए आशीर्वाद चाहते हैं.”

ये है नाम का मतलब

बेटे के नाम के विचार को लेकर उन्होंने कहा, “हिंदू शास्त्रों में वायु पंच तत्वों में से एक है. वह सांस के देवता हैं. हनुमान, भीम और माधव के आध्यात्मिक पिता हैं और वे हवा के अविश्वसनीय रूप से शक्तिशाली स्वामी हैं. प्राण वायु है, जो ब्रह्मांड में जीवन और बुद्धि की मार्गदर्शक है. प्राण, इंद्र, शिव और काली के सभी देवता वायु से संबंधित हैं. वह जीवों में उतनी ही आसानी से प्राण फूंक सकता है, जितना वह बुराई को नष्ट कर सकता है. वायु को वीर, बहादुर और मंत्रमुग्ध करने वाला सुंदर कहा जाता है. वायु और उनके परिवार के लिए आपकी निरंतर शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद.”

Also Read: Don 3: शाहरुख खान के साथ अमिताभ बच्चन और रणवीर सिंह को लाने वाले थे फरहान खान, ‘किंग खान’ का इंकार!
साल 2018 में की थी शादी

बता दें कि सोनम कपूर, आनंद और वायु की एकसाथ पहली तस्वीर है. सोनम और आनंद साल 2018 में शादी के बंधन में बंधे थे और 20 अगस्त को अपने बेटे का स्वागत किया था. सोनम ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर केक की एक तस्वीर साझा की थी. केक में परी पंखों के साथ एक बच्चे की तस्वीर है और उस पर 1 लिखा है. ग्रैंड केक में एक टेक्स्ट भी लिखा है, ’30 डेज ऑफ लव हैप्पी वन मंथ’.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें