Sonam Kapoor Baby: सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और उनके पति आनंद आहूजा बेसब्री से अपने बच्चे का इंतजार कर रहे है. सोनम प्रेग्नेंसीहुड के थर्ड ट्राइमेस्टर में है और अभी गुडन्यूज आने में देरी है. इस बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें सोनम एक बच्चे के साथ अस्पताल में दिख रही है. ऐसे में फैंस के दिमाग में सवाल आ रहा है कि एक्ट्रेस ने बच्चे को जन्म भी दे दिया और इसके बारे में किसी को पता भी नहीं चला.
दरअसल, सोनम कपूर की एक फोटो नवजात बच्चे के साथ इंटरनेट पर वायरल हो रही है. फोटो में वो असप्ताल के बेड पर लेटी है और अपने सीने से एक बच्चे को लगाए हुए है. वो बच्चा बहुत छोटा सा है और एक्ट्रेस के चेहरे पर मुस्कान है. अब ये फोटो देखकर हर कोई चकरा गया. ऐसे में ये फोटो की सच्चाई क्या है, इसके बारे में आपको बताते है.
![Sonam Kapoor ने दिया बच्चे को जन्म? वायरल हो रही एक्ट्रेस की ये फोटो, जानें क्या है सच्चाई 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2022-07/02e45a07-8e4c-4cf0-8b65-25f87939c93f/sonam_kapoor_becomes_mother.jpg)
सोनम कपूर की ये फोटो फेक है और इसे दो तसवीरों को मिलाकर एडिट करके बनाया गया है. तसवीर बिल्कुल नकली है. एक्ट्रेस की अभी तक डिलीवरी नहीं हुई है. वहीं, सोनम अपने पति आनंद आहूजा के साथ बेबीमून पर इटली गई थी. वहां पर एक्ट्रेस ने एक से बढ़कर खाने का स्वाद लिया, जिसकी फोटोज वो फैंस के साथ शेयर करती रहती थी.
Also Read: प्रेग्नेंट सोनम कपूर ने नो मेकअप लुक में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, पूल किनारे पति के साथ एन्जॉय करती दिखीअनिल कपूर ने अपनी फिल्म जुग जुग जियो के प्रमोशन के दौरान बताया था जब उन्हें पता चला था कि सोनम कपूर प्रेंग्नेंट है, तो उनका क्या रिएक्शन है. अनिल ने ईटाइम्स को बताया था, ‘मैंने सोनम से बात की. मुझे बहुत खुशी हुई. मेरी आंखों में आंसू आ गए थे.’
वर्कफ्रंट की बात करें तो आखिरी बार सोनम कपूर ‘एके वर्सेज एके’ में नजर आई थी. हालांकि ये फिल्म पिट गई थी. इसके अलावा उनके पास मूवी ‘ब्लाइंड’ है, जिसमें उनके साथ पूरब कोहली और विनय पाठक है. डिलीवरी के बाद एक्ट्रेस इसकी शूटिंग शुरू करेगी.