Loading election data...

Sonepur Mela Video: हरिहर क्षेत्र मेले में मैथिली ठाकुर ने मचाया धमाल, कार्यक्रम में उमड़ी दर्शकों की भीड़

सोनपुर मेले में मैथिली ठाकुर ने कार्यक्रम में कई प्रस्तुतियां दी ''छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाइके'' पर श्रोताओं की भरपूर तालियां बटोरी. वहीं मैथिली के कार्यक्रम से पहले छऊ नृत्य के माध्यम से महिषासुर मर्दिनी की झांकी को भी प्रस्तुत किया गया.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 17, 2022 5:19 PM

सोनपुर मेला: मिथिला की बेटी और राइजिंग स्टार की उप विजेता मैथिली ठाकुर ने हरिहर क्षेत्र सोनपुर मेले में पर्यटन विभाग के मुख्य मंच पर जिला प्रशासन द्वारा एक आयोजित कार्यक्रम में शानदार प्रस्तुति देकर श्रोताओं और दर्शकों को झुमा दिया. मैथिली द्वारा दिए गए एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति ने वहां उपस्थित हजारों श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया. यूं कहें कि मैथिली ने मैथिली भक्ति संगीत से श्रोताओं को सराबोर कर दिया.

मैथिली ठाकुर ने दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी

मैथिली ठाकुर ने कार्यक्रम में कई प्रस्तुतियां दी ”छाप तिलक सब छीनी रे मोसे नैना मिलाइके” पर श्रोताओं की भरपूर तालियां बटोरी. हिंदी गाने ”दमादम मस्त कलंदर अली का पहला नंबर”, ”रामजी से पूछे जनकपुरी की नारी, बता दे बबुआ, लोगवा देत काहे गाली, बता दे बबुआ…” की प्रस्तुति कर महोत्सव पर पधारे अतिथियों और दर्शकों की खूब वाहवाही लूटी.

बड़ी संख्या में जुटे थे दर्शक

मैथिली ठाकुर की प्रस्तुति देखने के लिए मेले में काफी संख्या में लोगों की भीड़ जुटी हुई थी. ”ए पहुना एहि मिथिले में रहू ना, जनक किशोरी मोरी भेलखिन बहिनिया मिथिला के नाते रामजी भेलखिन पहुनमा, सादगी तो हमारी जरा देखिए एतबार आपके वादे पर कर लिया” जैसे गीत गाकर मैथिली ने श्रोताओं की वाहवाही लूटी थी.

Also Read: Sonpur Mela : सोनपुर मेले में बिकता था अफगान से ढाका तक का सामान, यहां रखी गई थी किसान सभा की नींव

छऊ नृत्य के माध्यम से महिषासुर मर्दिनी के झांकी की भी हुई प्रस्तुति

इससे पहले पश्चिम बंगाल के पुरुलिया से आये कलाकारों ने छऊ नृत्य के माध्यम से महिषासुर मर्दिनी के झांकी को प्रस्तुत किया. इस प्रस्तुति ने माहौल को और भक्तिमय बना दिया. मौके पर उपस्थित डीडीसी अमित कुमार, एडीएम डॉ गगन, एनडीसी रजनीश कुमार, डीएलएओ अनिल कुमार, सोनपुर एसडीओ समेत अन्य अधिकारियों ने दर्शकों के साथ ताली बजाकर कलाकारों का हौसला बढ़ाया. मंच संचालन सारण के वरिष्ठ पत्रकार संजय भारद्वाज ने किया.

Next Article

Exit mobile version