14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

VIDEO : पीएम मोदी की मुहिम का इस तरह साथ देंगे सोनू निगम, बोले- हम भारतवासी…

Sonu Nigam supports PM Modi Janta Curfew : दुनियाभर में कोरोना वायरस के चलते लगातार बिगड़ रहे हालातों के बीच बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम दुबई में हैं. उन्‍होंने खुद को और अपने परिवार को सेल्फ-आइसोलेशन में रखा है. इस बीच उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू को ज्यादा कामयाब और ज्यादा प्रभावी बनाने की लोगों से अपील की है.

दुनियाभर में कोरोना वायरस के चलते लगातार बिगड़ रहे हालातों के बीच बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम दुबई में हैं. उन्‍होंने खुद को और अपने परिवार को सेल्फ-आइसोलेशन में रखा है. इस बीच उन्‍होंने इंस्‍टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जनता कर्फ्यू को ज्यादा कामयाब और ज्यादा प्रभावी बनाने की लोगों से अपील की है. सोनू निगम अक्‍सर सोशल मुद्दों पर खुलकर अपनी राय रखते आये हैं.

सोनू निगम ने वीडियो में कहा,’ नमस्‍कार दोस्‍तों, हमारे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने जो स्‍पीच दी है वो अपने आप में आइकॉनिक है और लीजेंडरी है. मैं उन्‍हें बहुत-बहुत शुभकामनाएं देना चाहता हूं. उनकी स्‍पष्‍टता, उनके शब्‍दों के चयन से और उनके आचरण से स्‍वाभाविक रूप से झलक रही थी. कोरोना वायरस 12 घंटे में निष्क्रिय हो जाता है और जनता कर्फ्यू 14 घंटे है. आप समझ सकते हैं यह कितना बड़ा मास्‍टरस्‍ट्रोक है जो किसी भी देश ने समय रहते नहीं किया, जो हम भारतवासी करने जा रहे हैं, संडे को सुबह 9 बजे से लेकर 7 बजे तक.’

उन्‍होंने शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों से भी जनता कर्फ्यू के लिए एकजुट होने का कहा है. उन्‍होंने एक दोस्‍त का जिक्र करते हुए कहा कि,’ मेरे एक दोस्‍त ने लिखा था कि इंडिया में बहुत कम लोगों के पास बालकनी होती है. लेकिन खिड़कियां तो हर किसी के घर में होती है. तो आप जरूर उन स्‍वास्‍थ्‍य कर्मियों के लिए तालियां बजायें और उन्‍हें दुआएं दें, जो अपनी जान पर खेल कर आपकी सेवा कर रहे हैं.’ उन्‍होंने यह भी कहा कि वो खुद भी दुबई में रहकर भारतीय समय के अनुसार रात 8 बजे एक कॉन्‍सर्ट करेंगे.

बता दें कि देश के विभिन्न हिस्सों में कोरोना वायरस संक्रमण के 35 नए मामले सामने आने के बाद भारत में इस वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़कर शनिवार को 258 हो गई. हालांकि आईसीएमआर के अनुसार 271 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. आईसीएमआर ने बताया कि 21 मार्च सुबह 10 बजे तक 14,811 लोगों के कुल 15,701 नमूनों की कोविड-19 संक्रमण का पता लगाने के लिए जांच की गई. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कुल 258 संक्रमित लोगों में से 39 विदेशी नागरिक हैं. इस आंकड़े में दिल्ली, कर्नाटक, पंजाब और महाराष्ट्र में दर्ज किए गए कुल चार लोगों की मौत के मामले भी शामिल हैं.

गौरतलब है कि पीएम मोदी ने 22 मार्च को रविवार के दिन सुबह सात बजे से रात 9 बजे तक जनता कर्फ्यू की अपील की है. उन्होंने लोगों से अपनी जान जोखिम में डालकर कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में जुटे डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, मीडियाकर्मियों को धन्यवाद अर्पित करने का आह्वान किया है. पीएम मोदी ने यह भी कहा कि 22 मार्च की शाम ठीक पांच बजे अपने घर के दरवाजे पर, खिड़की के पास या बालकनी में खड़े होकर पांच मिनट तक ताली बजाकर, थाली बजाकर इनके प्रति धन्यवाद अर्पित करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें