23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनू सूद किसके हाथ के बने हुए नान खाना चाहते है? एक्टर ने ये VIDEO शेयर कर खुद किया खुलासा

सोनू सूद लोगों की मदद करने से कभी पीछे नहीं हटते. इसका एक उदाहरण सामने आया है. उन्होंने एक नान वाले की मदद की थी, जिसका एक वीडियो यूजर ने इंटरनेट पर पोस्ट किया है. इसपर एक्टर ने कमेंट किया है.

Sonu Sood Video: सोनू सूद एक प्रतिभाशाली एक्टर होने के अलावा एक रियल लाइफ हीरो भी हैं. सोनू अक्सर लोगों की मदद करते हुए दिख जाते है. एक्टर किसी की हेल्प करने से पीछे नहीं हटते. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक नान वाला ठेला दिख रहा है. इसे एक ट्विटर यूजर ने शेयर किया है औऱ बताया है कि इसकी मदद एक्टर ने की थी.

‘सोनू सूद जी चूर चूर नान’

ट्विटर यूजर आराधना राठौर ने अपने ट्विटर पर स्ट्रीट-साइड फूड स्टॉल का एक वीडियो शेयर किया, जिसका नाम अभिनेता सोनू सूद के नाम ‘सोनू सूद जी चूर चूर नान’ पर रखा है. इसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, आपकी मदद की सच्चाई हमारे पूर्वी दिल्ली के रिहायशी इलाक़े में मेरे अपार्टमेंट के पास ही साक्षात नज़र आ रही है कई महीनों से. ख़ुशी होती है देखकर इस शख़्स का ये छोटा सा कारोबार अच्छा चल रहा है. आपके बढ़ाए हाथ ने इन्हें आज रोज़गार से सशक्त कर दिया है.


सोनू सूद बोले- भाई से कहो कभी हमें भी नान खिलाओ

इस वीडियो के वायरल होते ही सोनू सूद ने इसे शेयर कर इसपर कमेंट किया. एक्टर ने लिखा, भाई से कहो कभी हमें भी नान खिलाओ. इस वीडियो पर ताबड़तोड़ व्यूज आ रहे है. बता दें कि हाल ही में उन्होंने बिहार की गरीब परिवार की बच्ची चौमुखी, जिसके चार हाथ और चार पैर थे की मदद की थी. उनके मदद से ही उसका सफल ऑपरेशन हुआ था.

Also Read: Exclusive: कोई आपको कामयाब होते नहीं देखना चाहता है, सभी आपको गिराना चाहते हैं- सोनू सूद

सोनू सूद का वीडियो

सोनू सूद ने अपना एक वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वो जिम में नजर आए थे. प्रिंटेड टी और ब्लैक शॉर्ट्स वो एक्सरसाइज करते दिखे थे. इसमें उनके सिक्स पैक साफ दिखाई दे रहे थे. उनकी बॉडी काफी परफेक्ट दिखी थी. बता दें कि वो 48 साल की उम्र में भी काफी फिट और यंग दिखते है.

सोनू सूद की फिल्म

फिल्मों की बात करें तो सोनू सूद ने कई हिंदी, तेलुगु और तमिल फिल्मों में काम किया है. एक्टर ने बॉलीवुड में साल 2002 में शहीद-ए-आजम नाम की फिल्म से कदम रखा था. इसके बाद वो कई हिन्दी फिल्मों में नजर आए. हाल ही में वो अक्षय कुमार के साथ फिल्म सम्राट पृथ्वीराज में नजर आए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें