Sonu Sood अब बिहार की इस अनोखी बच्ची के लिए बने मसीहा, ट्वीट कर कहा- टेन्शन मत लीजिए…
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें ढाई साल की बच्ची नजर आई थी. इस बच्ची के चार हाथ और पैर है. इस वीडियो के वायरल होते ही सोनू सूद ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया.
बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद भले ही फिल्मों में विलेन का किरदार निभाते है, लेकिन असल जिंदगी में वो रियल हीरो है. लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों की मदद करने से वो चर्चा में आए थ. भले ही लॉकडाउन खत्म हो चुका है, लेकिन वो लोगों की मदद कर ही रहे है. एक्टर ने अब बिहार की एक छोटी बच्ची की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. इस बच्ची का जन्म से ही चार हाथ और चार पैर है.
सोनू सूद का ट्वीटकुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें ढाई साल की बच्ची नजर आई थी. ये बच्ची एक गरीब परिवार से आती है और इसके चार हाथ और पैर है. इस वीडियो के वायरल होते ही सोनू सूद ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया. उन्होंने एक फोटो ट्वीट किया है, जिसमें इस बच्ची का इलाज डॉक्टर करते दिख रहे है. इसके साथ उन्होंने लिखा, टेन्शन मत लीजिए इलाज शुरू करवा दिया है. बस दुआ करिएगा.
जानें कौन है ये बच्ची?
जन्म से ही ढाई साल की बच्ची के कमर के हिस्से से दो हाथ और दो पैर जुड़े हैं. जबकि बाकी के दोनों हाथ और पैर नॉर्मल है. बच्ची का नाम चहुंमुखी कुमारी है. उसके पिता का नाम बसंत कुमार और मां का नाम ऊषा देवी है, जो नवादा के वारसलीगंज प्रखंड के हेमदा पंचायत के निवासी हैं. ये जन्म से ही ऐसी है.
Also Read: सोनू सूद ने Roadies करते हुए यूक्रेन में फंसे लोगों की मदद की, कंटेस्टेंट सोहिल सिंह ने किया खुलासाबच्ची के पिता के पास इलाज के लिए नहीं है पैसे
चहुंमुखी कुमारी के पिता बसंत कुमार उसके इलाज के लिए अस्पताल ले गए थे, लेकिन डॉक्टर ने पैसों के अभाव में ऑपरेशन करने से मना कर दिया था. बसंत कुमार काफी गरीब है और मजदूरी करके अपने परिवार का पेट भरते है. बता दें कि बसंत का एक बेटा भी है जो दिव्यांग है.
‘सम्राट पृथ्वीराज’ में सोनू सूद
सोनू सूद के वर्क फ्रंट की बात करें तो वो इन दिनों फिल्म ऐतिहासिक ड्रामा ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को लेकर सुर्खियों में है. फिल्म में अक्षय कुमार, संजय दत्त, मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर के साथ सोनू भी अहम किरदार में है. अक्षय, पृथ्वीराज के रोल में है और सोनू उनके दोस्त चंद बरदाई का रोल निभा रहे है. फिल्म 3 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.