Loading election data...

‘समस्‍तीपुर आया तो चाय जरूर पिला देना भाई…’, बिहार के यूजर को सोनू सूद का दिल जीतने वाला जवाब

sonu sood heart warming reply to user from samastipur bihar: अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) लगातार प्रवासी मजदूरों (migrant labourers) को घर पहुंचाने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इन दिनों वह मुंबई में फंसे अलग अलग राज्यों के प्रवासी कामगारों (Migrant Workers) को घरों तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं. लोग लगातार उनसे सोशल मीडिया पर मदद मांग रहे हैं और अभिनेता उन्‍हें डिटेल्‍स भेजने को कह रहे हैं.

By Budhmani Minj | June 2, 2020 3:19 PM
an image

अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) लगातार प्रवासी मजदूरों (migrant labourers) को घर पहुंचाने को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. इन दिनों वह मुंबई में फंसे अलग अलग राज्यों के प्रवासी कामगारों (Migrant Workers) को घरों तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं. लोग लगातार उनसे सोशल मीडिया पर मदद मांग रहे हैं और अभिनेता उन्‍हें डिटेल्‍स भेजने को कह रहे हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर बिहार (Bihar) के समस्‍तीपुर (Samastipur) के एक यूजर का ट्वीट वायरल हो रहा है. सोनू सूद का जवाब एक बार फिर लोगों को दिल जीत रहा है.

यूजर ने लिखा,’ सोनू सर हम मुंबई में हैं और हम बिहार में समस्‍तीपुर जाना चाहते हैं. सर प्‍लीज बिहार जाने का कोई रास्‍ता बताईये.’ इसका जवाब देते हुए सोनू सूद ने कहा,’ रास्ता पूछ के क्या करोगे भाई? घर ही छोड़ के आता हूं. कभी समस्‍तीपुर आया तो चाय ज़रूर पिला देना.’ सोनू सूद को ये जवाब फैंस का दिल जीत रहा है.

एक यूजर ने सोनू सूद की पूजा करते हुए वीडियो शेयर किया है और कैप्‍शन में लिखा है,’ सोनू सूद जो मां से मिला दे वो भगवान होता है. जो मां से मिला दे वो भगवान होता है. सोनू सूद जैसा हर इन्सान भगवान नहीं होता है. सोनू सूद मैं आपको भगवान ही मानता हूं अपने मेरे सपनों को बचाया और मां से मिलाया.’ इसका जवाब देते हुए एक्‍टर ने लिखा,’ अरे भाई ऐसा मत कर. माँ से कहना मेरे लिए भी रोज़ दुआ माँग ले. सब सही हो जाएगा.’


Also Read: बिहार में सोनू सूद की मूर्ति बनाने की हो रही तैयारी…! एक्‍टर ने दिया ऐसा रिएक्‍शन

एक और यूजर ने लिखा,’ सोनू आपने मुझे तो मेरे गांव भेज दिया पर कब आओगे मेरे गांव यहां सबकी जुबां पे आपका ही नाम है सर.’ सोनू सूद ने जवाब देते हुए लिखा,’ आप तो गांव पहुंच गए भाई. आप के और भाई लोगों को भेज के जल्द ही आता हूं.’

एक यूजर ने मदद मांगते हुए लिखा,’ सोनू भाई. कुर्ला मुंबई से मेरे एक फ्रेंड है अब्दुल हकीम अंसारी वाइफ और एक बच्चा भी है वह यूपी के गोरखपुर जाना चाहते हैं काम बंद होने की वजह से मुंबई में फंस गए हैं. इससे वह काफी परेशान हैं. आपकी तरफ से कुछ हेल्प हो सकती है तो कृपया इनकी मदद कीजिए.’ सोनू सूद ने जवाब में लिखा,’ अब्दुल भाई से कहना .. भाभी और बच्चा दोनो आ रहें हैं उनके पास. परेशान न हों.’

Exit mobile version