कोरोना वायरस के इस दौर में लोगों के बीच मसीहा बनकर उभरे अभिनेता सोनू सूद कुछ दिनों पहले खुद कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. पर ऐसे हालात में भी वो लोगों की मदद करने से पिछे नहीं हट रहे हैं. 4 दिन पहले ही उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी थी कि वो कोरोना वायरस की चपेट में आ गए हैं. लिहाजा वो खुद को क्वारंटीन कर रहे हैं. हालांकि संक्रमित होने के बाद भी उनका रवैया काफी पॉजीटिव था .
30 मिनट में Remdesivir पहुंचाने का किया वादा
कोरोना वायरस के कारण बिगड़े हालात में भी सोनू लोगों की मदद कर रहे हैं. एक्टर से लोग ट्विटर के जरिए मदद मांग रहे हैं. इसमें अस्पताल में इमरजेंसी बेड से लेकर रेमडेसिविर दवा तक शामिल है.
In 30 mins injections will be in your hand 🙏 https://t.co/ZNCAjV3khQ
— sonu sood (@SonuSood) April 20, 2021
लोग खुलकर सोनू से हर तरह की मदद मांग रहे हैं. हाल ही में जब छत्तीसगढ़ के एक मरीज ने सोनू सूद से रेमडेसिविर दवा उपलब्ध न होने की बात कही तो सोनू ने अगले 30 मिनट में इंजेक्शन उन तक पहुंचाने का वादा किया.
मांगी जा रही है सोनू सूद के स्वस्थ होने की दुआ, रखा नवरात्रि का व्रत
सोनू सूद के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद उनके फैंस में काफी बेचैनी देखने को मिल रही है. आपको बता दें झारखंड के गढ़वा के डंडई में फिल्म अभिनेता सोनू सूद को चाहने वाले एक युवकपप्पू यादव ने उनकी सलामती के लिए नवरात्रि के अवसर पर तीन दिन का व्रत रखा है.
पप्पू भाई , व्रत मेरे लिए नहीं देश की जनता की जान बचाने के लिए रखिए। मुझ से जायदा उन्हें दुआओं की जरूरत है। https://t.co/Wdv6pTeLzZ
— sonu sood (@SonuSood) April 21, 2021
पप्पू यादन सोनू सूद को भगवान मानते हैं, क्योंकि उनकी ट्यूमर जैसी बीमारी का इलाज सोनू ने ही करवाया है. उनको नया जीवन सोनू सूद की वजह से मिला है. पप्पू यादव को जब पता चला, कि सोनू सूद कोरोना से संक्रिमित हो गए हैं, तो वह परेशान हो गया. उसने सोनू सूद की सलामती के लिए नवरात्रि में पूजा अर्चना शुरू कर दी.
Posted By: Shaurya Punj