एक्टर सोनू सूद पिछले साल लॉकडाउन के दौरान लोगों के बीच मसीहा बनकर उभरें हैं. फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले सोनू सूद असल जिंदगी में मसीहा बनकर उभरें हैं. एक ट्वीट के जरीए लोगों की मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाने वाले सोनू फैंन के ट्वीट्स की मजेदार रिप्लाई के कारण भी जाने जाते हैं. इन दिनों एक फैन का ट्वीट काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो एक्टर से अपनी शादी करवाने को कह रहे हैं.
क्या खास है फैन के ट्वीट में
राज श्रीवास्तव नाम के यूजर ने सोनू सूद से अपनी शादी कराने को लेकर सवाल करते हुए लिखा, ‘आप शादी करवा देंगे क्या सर’ इस एक्टर ने मजेदार प्रतिक्रिया देते हुए जवाब में लिखा, ‘क्यों नहीं…..शादी के लिए मंत्र भी पढ़ दूंगा। बस लड़की ढूंढने का कष्ट आप कर लें.’
क्यों नहीं..शादी के लिए मंत्र भी पढ़ दूंगा।
बस लड़की ढूंढने का कष्ट आप कर लें। 🙏 https://t.co/M8qKx664O9— sonu sood (@SonuSood) March 16, 2021
हाल ही में अभिनेता ने झाँसी के एक गाँव में रहने वाले एक व्यक्ति की मदद की जब व्यक्ति ने अपने गाँव में पानी नहीं होने की चिंता के साथ अभिनेता से संपर्क किया, जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। ग्रामीणों की मदद करने के लिए, 47 वर्षीय अभिनेता ने वहां हैंडपंप लगाने का काम शुरू किया। इसके बारे में बात करते हुए, सूद ने कहा, “इन लोगों ने पूछा क्योंकि पानी नहीं था, परिवार में बच्चे वास्तव में पीड़ित थे। उन्हें पानी लाने के लिए किलोमीटर चलना पड़ता था, इसलिए हम वहां हैंडपंप लगा रहे हैं.
शिवरात्रि के मौके पर सोनी ने किया था ट्वीट
शिवरात्रि के मौके पर उन्हें ट्विटर पर लिखा, ‘शिव भगवान की फोटो फॉरवर्ड करके नहीं किसी की मदद करके महाशिवरात्रि मनाएं. ओम नम: शिवाय.’
ओम् नम: शिवाय 🙏 pic.twitter.com/ZK4dDM6OMN
— sonu sood (@SonuSood) March 11, 2021
फिल्मों में नकारात्मक किरदार निभाने वाले सोनू असल जिंदगी में हैं सबके हीरो
सोनू ने वैसे तो बॉलीवुड में अपनी शुरूआत एक अभिनेता के रूप में कि थी. 2002 में भगत सिंह की बायोपिक से उन्होंने बॉलीवुड में कदम रखा. इसके बाद आशिक बनाया आपने, शीशा, एक विवाह ऐसा भी में उन्होंने बतौर लीड अभिनेता काम किया, पर 2010 में रिलीज दबंग में उनके द्वारा निभाए गए खलनायक कि भूमिका को लोगों ने काफी पसंद किया और बाद में उन्होंने शूटआउट एट वडाला और एंटरटेंमेंट जैसी फिल्मों में विलेन का किरदार निभाया.
Posted By: Shaurya Punj