Sonu Sood का लेटेस्ट ट्वीट वायरल, कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक्टर बोले- नंबर अभी वही है…
सोनू सूद ने पिछले साल कोरोना महामारी के दौरन लोगों की खूब मदद की थी. अब देश के कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक्टर ने फिर से मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.
फिल्मों में खतरनाक विलेन का किरदार निभाने वाले सोनू सूद (Sonu Sood) ने पिछले साल कोरोना महामारी के दौरान लोगों की दिल खोलकर मदद की थी. लोगों ने उन्हें मसीहा बता दिया था. एक्टर ने हजारों प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाया था. अब एक बार फिर से देश में तेजी से बढ़ते करोना वायरस के बीच एक्टर ने ट्वीट किया है, जो वायरल हो रहा है. एक्टर ने कहा कि वो वो बस एक फोन कॉल की दूरी पर है.
सोन सूद ने पिछली बार अपना नंबर लोगों से शेयर किया था, जिसपर देश भर से हजारों लोगों ने मदद के लिए उन्हें मैसेज औऱ कॉल किया था. अब एक बार फिर से सोनू सूद ने मदद के लिए हाथ बढ़ाया है. उन्होंने अपने ट्विटर पर अपनी एक फोटो शेयर कर लिखा, ‘कोरोना केसेस कितने भी क्यों न बढ़ जाएं ईश्वर न करे कभी मेरी जरूरत पड़े, लेकिन अगर कभी पड़ी, तो याद रखना मेरा फोन नंबर अभी वही है.’ इसके कैप्शन में लिखा, हमेशा एक फोन कॉल दूर. सुरक्षित रहें.
Always a phone call away.
stay safe ❣️ pic.twitter.com/MqP7Csa1vs— sonu sood (@SonuSood) December 31, 2021
एक्टर सोनू सूद के इस पोस्ट पर मीडिया यूजर्स कमेंट कर एक्टर की तारीफ कर रहे है. गौरतलब है कि पिछले साल एक्टर ने घर भेजो पहल के जरिए कई कई प्रवासी मजदूरों को घर पहुंचाया था. उनके इस प्रयास के लिए मुख्यमंत्री, राजनीतिक नेताओं, कई सेलेब्स ने उनकी जमकर तारीफ की थी. सोशल मीडिया पर भी एक्टर की काफी प्रशंसा हुई थी.
फिल्मों की बात करें तो सोनू सूद फिल्म पृथ्वीराज में नजर आएंगे. फिल्म इसी महीने के 21 तारीख को रिलीज होगी. इस फिल्म में अक्षय कुमार और मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर मुख्य भूमिका निभाती नजर आएगी. अक्षय पृथ्वीराज के रोल में दिखेंगे और मानुषी संयोगिता का किरदार प्ले करती नजर आएगी.
वहीं, सोनू सूद नेटफ्लिक्स के नये शो में नजर आने वाले है. हालांकि इसका खुलासा अभी तक नहीं हुआ है. बता दें कि सोनू सूद ने 2002 की फिल्म शहीद ए आजम से बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत की थी. इसके बाद युवा, शीशा, आशिक बनाया आपने जैसी फिल्मों में वो नजर आए. दबंग में उन्होंने नेगेटिव किरदार छेदी सिंह का किरदार प्ले किया था.