Loading election data...

ट्विटर पर यूजर ने सोनू सूद को बताया ‘अगला रजनीकांत’, एक्टर का जवाब आपका दिल जीत लेगा

Sonu Sood- बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद इन दिनों अपने काम से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. सोनू लगातार मुंबई में फंसे अलग- अलग राज्यों के प्रवासी मजदूरों को घरों तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं. इस कारण उन्हें एक सुपर हीरो के रूप में सम्मानित किया जा रहा है. हाल ही में एक यूजर ने सोनू सूद को फिल्म इंडस्ट्री का नया रजनीकांत बताया है. इसका एक्टर ने ऐसा जवाब दिया जिसे सुन आप भी खुश हो जाएंगे.

By Divya Keshri | May 29, 2020 10:06 AM
an image

बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) इन दिनों अपने काम से लोगों के दिलों पर राज कर रहे हैं. सोनू लगातार मुंबई में फंसे अलग- अलग राज्यों के प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) को घरों तक पहुंचाने में मदद कर रहे हैं. इस कारण उन्हें एक सुपर हीरो के रूप में सम्मानित किया जा रहा है. हाल ही में एक यूजर ने सोनू सूद को फिल्म इंडस्ट्री का नया रजनीकांत बताया है. इसका एक्टर ने ऐसा जवाब दिया जिसे सुन आप भी खुश हो जाएंगे.

Also Read: ट्विटर यूजर ने सोनू सूद को बताया ‘अगला अमिताभ’, तो एक्टर ने दिया ये जवाब

एक यूजर ने ट्विटर पर लिखा, ‘क्या सोनू सूद फिल्म इंडस्ट्री के अगली रजनीकांत हैं.’ इस पर सोनू सूद ने कहा, ‘मैं हमेशा ही एक कॉमन मैन बनकर रहना चाहता हूं. एक्टर के इस जवाब ने सभी का दिल जीत​ लिया. उनका ये ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

इसके अलावा बिहार के छपरा जिले से लोगों ने सोनू सूद को एक अलग तरीके से मदद करने के लिए धन्यवाद कहा. इन लोगों ने रेत पर सोनू सूद की तस्वीर बना दी. जिस पर लिखा रियल हीरो. इस तस्वीर को देखकर सोनू सूद ने भी इस तस्वीर पर उन सभी लोगों का आभार प्रकट किया है.

इसके पहले ट्विटर पर एक यूजर ने लिखा- ‘जब सब ठीक हो जाएगा, उसके बाद आपको हर संडे शूट से छुट्टी लेनी पड़ेगी. लोग आपसे मिलने आएंगे, जो लोग घूमने आएंगे वे पूछेंगे कि सोनू सूद का घर कहां है. सोनू सूद अगला अमिताभ.’ बता दें कि संडे को अमिताभ बच्चन अपने घर ‘जलसा’ के बाहर फैंस से मिलते हैं. इसलिए फैन ने उन्हें अगला अमिताभ बच्चन कहा. यूजर के इस ट्वीट पर सोनू सूद ने जवाब दिया, ‘वो क्यों मेरे घर आएंगे दोस्त. मैं उन सब के घर जाऊंगा. बहुत सारे आलू के परांठे, पान और चाय उधार है मेरे भाइयों पर.’

वहीं, हाल ही में सोनू सूद ने एक टोल फ्री नंबर जारी किया था. उन्‍होंने ट्वीट किया था,’ मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों. अगर आप मुंबई में है और अपने घर जाना चाहते हैं तो कृपया इस नंबर पर कॉल करें. 18001213711. और बताएं आप कितने लोग हैं, कहाँ हैं अभी, और कहां जाना चाहते हैं. मैं और मेरी टीम जो भी मदद कर पाएंगे हम जरूर करेंगे.’

Posted By: Divya Keshri

Exit mobile version