19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोनू सूद ने की विदेश में फंसे छात्रों की मदद, पहली उड़ान की तसवीर शेयर कर कहा- जय हिंद

sonu sood start campaign to bring back india students stuck abroad spicejet : अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) अपने नेक कामों की बदौलत लोगों के लिए रीयल हीरो बनकर उभरे हैं. प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बन चुके सोनू सूद अब दूसरे देश में फंसे छात्रों (Students) की मदद करने जा रहे हैं. उन्‍होंने ट्वीट किया कि वह किर्गिज़स्तान (Kyrgyzstan) में फंसे छात्रों को भारत लाने जा रहे हैं.

sonu sood bring back india students stuck abroad : अभिनेता सोनू सूद (Sonu Sood) अपने नेक कामों की बदौलत लोगों के लिए रीयल हीरो बनकर उभरे हैं. प्रवासी मजदूरों के लिए मसीहा बन चुके सोनू सूद अब दूसरे देश में फंसे छात्रों (Students) की मदद करने जा रहे हैं. उन्‍होंने ट्वीट किया कि वह किर्गिज़स्तान (Kyrgyzstan) में फंसे छात्रों को भारत लाने जा रहे हैं. अब अभिनेता ने जानकारी दी है कि किर्गिज़स्तान से वाराणसी के लिए पहली उड़ान आज भरी गई.

सोनू सूद ने ट्वीट किया,’ इतनी खुशी महसूस हुई कि किर्गिज़स्तान से वाराणसी के लिए आज पहली उड़ान भरी गई. सभी को धन्यवाद. अपने मिशन को सफल बनाने के लिए. किर्गिज़स्तान से विजाग की दूसरी उड़ान 24 जुलाई को भरी जाएगी. छात्रों से अनुरोध है कि वे अपना विवरण भेजें. जय हिन्द.’

इससे पहले सोनू सूद ने एक ट्वीट कर जानकारी दी थी कि,’किर्गिज़स्तान के छात्रों, अपडेट देने के लिए- हमें किर्गिज़स्तान से वाराणसी के लिए फ्लाइट मौसम के हालातों के कारण कल यानी 23 जुलाई के लिए पोस्टपोन करनी पड़ रही है. जिन छात्रों ने रजिस्टर नहीं किया है, कृप्या आज करा लें. कल की फ्लाइट की टाइमिंग मैं आपको अपडेट कर दूंगा’.


Also Read: ‘अब कोरोना वैक्सीन बनाने का जिम्मा भी सोनू सूद को सौंप देना चाहिए’, एक्‍टर ने दिया ऐसा जवाब

सोनू सूद के इस कदम की जमकर तारीफ हो रही हैं. कॉमेडियन कपिल शर्मा भी उनके फैन बन गए हैं. उन्‍होंने ट्वीट किया,’ सोनू पाजी इस समय आप जो काम ज़रूरतमंद लोगों के लिए कर रहे हो, उसकी तारीफ़ के लिए हर शब्द छोटा है, फ़िल्मों में भले ही आपने खलनायक की भूमिका निभायी हो पर असल ज़िंदगी में आप हमारे हीरो हो 🤗 भगवान करे आप दीर्घायु हों और हमेशा ख़ुश रहें.’

लॉकडाउन के दौरान फंसे प्रवासी मजदूरों (Migrant Workers) को उनके घर तक पहुंचाने में बड़ी भूमिका निभा चुके हैं. इस काम के लिए सोनू सूद की जमकर तारीफ हो रही है. अब सोनू सूद ने जॉब हंट ऐप लॉन्च किया है, जिसका नाम है ‘प्रवासी रोजगार (Pravasi Rojgar)’. इस मोबाइल ऐप की मदद से नौकरी ढूंढ़ने से जुड़ी जरूरी जानकारी आसानी से मिल सकेगी. सोनू सूद ने ट्वीट कर लिखा, ‘अब है रोजगार की बारी’. लोगों को जॉब दिलाने कोशिश में उनसे एक रुपया भी चार्ज नहीं किया जाएगा.ये ऐप प्रवासियों को रोजगार संबंधी आवश्यक जानकारी और जॉब से संबंधित सही लिंक प्रदान करेगा. ये ऐप देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर ढूंढने वाले श्रमिकों की मदद करेगा.

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ये ऐप अभी अंग्रेजी में है और जल्द ही यह एप्लीकेशन पांच भाषाओं में बनाई जायेगी. यह उन मजदूरों के लिए कारगर साबित होगी, जो रोजगार के लिए अपने घर को छोड़कर दूसरे शहर में जाते हैं.

Posted By : Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें