सोनू सूद फ्री में सिल रहे लोगों के कपड़े, यकीन ना हो तो देखिए सोशल मीडिया पर वायरल ये VIDEO

Sonu Sood tailor shop : बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) का हाल ही में 'पागल नहीं होना' गाना रिलीज हुआ है. ये सॉन्ग फैंस को काफी पसन्द आ रहा है. अब सोनू सूद ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कपड़े सिलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सोनू खुद सिलाई मशीन चला रहे है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 17, 2021 7:33 AM

Sonu Sood tailor shop : बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद (Sonu Sood) का हाल ही में ‘पागल नहीं होना’ गाना रिलीज हुआ है. ये सॉन्ग फैंस को काफी पसन्द आ रहा है. अब सोनू सूद ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो कपड़े सिलते नजर आ रहे हैं. वीडियो में सोनू खुद सिलाई मशीन चला रहे है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फैंस इसपर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे है.

सोनू सूद ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा है, ‘सोनू सूद टेलर शॉप. यहां मुफ्त में सिलाई की जाती है. पैंट की जगह निकर बन जाए, इसकी हमारी गारंटी नहीं’. वीडियो में एक्टर का ये रूप देखकर फैंस हैरान है. सोनू सूद वीडियो में कोई कपड़ा सिलते नजर आ रहे है. हालांकि वीडियो देखने से ऐसा लगता है कि ये किसी शूटिंग का लोकेशन है.

https://twitter.com/SonuSood/status/1350334312952942592

वीडियो में सोनू सिलाई मशीन किसी प्रोफेशनल की तरह चलाते दिख रहे है. एक्टर के इस नये टैंलेट को देखकर हर कोई चौंक गया, लेकिन ये पहली बार नहीं हुआ है कि जब वो अपने अलग अंदाज से फैंस का ध्यान अपनी ओर खींचा हो. वहीं, एक्टर के इस वीडियो पर फैंस जमकर कमेंट कर रहे है.

Also Read: Pagal Nahi Hona Song: सोनू सूद का नया गाना रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छाया, YouTube पर कर रहा ट्रेंड

इससे पहले सोनू सूद का ‘पागल नहीं होना’ गाना रिलीज हुआ है, जिसमें उनके साथ सिंगर सुनंदा शर्मा हैं. रिलीज के साथ ही ये सॉन्ग यूट्यूब पर ट्रेंड करने लगा. सॉन्ग थोड़ा इमोशनल है और इसमें एक्टर एक आर्मी ऑफिसर बने है. गाने को जानी ने लिखा और अवी सरा ने कंपोज़ किया है. फिल्मों की बात करें तो सोनू सूद अक्षय कुमार के साथ पृथ्वीराज में अहम भूमिका निभाते दिखेंगे. इसके अलावा वो आचार्य मूवी भी कर रहे है.

Next Article

Exit mobile version