19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत केस में खुद का नाम आने से परेशान हुए सूरज पंचोली, पुलिस स्टेशन में दर्ज करायी शिकायत

sooraj pancholi files a complaint at versova police station over being linked to sushant singh rajput former manager death case: बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली ने मुंबई पुलिस में शिकायत दी है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले से उन्हें जोड़ा जा रहा है. यह जानकारी मंगलवार को एक अधिकारी ने दी. वर्सोवा थाने में सोमवार की रात को दी शिकायत में पंचोली ने कहा कि राजपूत की मौत से जोड़कर उन्हें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम सहित विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर बदनाम किया जा रहा है.

Sooraj Pancholi: बॉलीवुड अभिनेता सूरज पंचोली ने मुंबई पुलिस में शिकायत दी है कि सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के मामले से उन्हें जोड़ा जा रहा है. यह जानकारी मंगलवार को एक अधिकारी ने दी. वर्सोवा थाने में सोमवार की रात को दी शिकायत में पंचोली ने कहा कि राजपूत की मौत से जोड़कर उन्हें फेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम सहित विभिन्न सोशल मीडिया मंचों पर बदनाम किया जा रहा है. 7 पन्नों की शिकायत में सूरज ने आरोप लगाया है कि वे दिशा सालियान को नहीं जानते थे और न ही उनकी कभी उनसे मुलाकात हुई है.

वर्सोवा थाने के वरिष्ठ निरीक्षक राघवेन्द्र ठाकुर ने कहा, ‘हमें सूरज पंचोली से आवेदन प्राप्त हुआ है और जांच जारी है.” अधिकारी ने बताया कि अभी तक मामला दर्ज नहीं हुआ है (पंचोली की शिकायत के सिलसिले में). सोशल मीडिया पर हाल में कुछ संदेश, स्क्रीनशॉट और अपमानजनक विषय वस्तु साझा की गई थी जिसमें राजपूत और उनकी पूर्व प्रबंधक दिशा सालियान की मौत से पंचोली को कथित तौर पर जोड़ा गया था. पंचोली की मां जरीना वहाब ने इससे पहले राजपूत की मौत से अपने बेटे का वास्ता होने से इंकार किया था.

सोशल मीडिया पर हो रही हैं ऐसी बातें

सोशल मीडिया पर ऐसी अफवाहें उड़ रही हैं कि साल 2017 में दिशा सालियान प्रेग्नेंट थी और सूरज पंचोली के बच्चे के मां बनने वाली थी. कहा जा रहा है कि सुशांत इस बात को लेकर सूरज पंचोली पर भड़के हुए थे और वह उन्हें एक्सपोज करने वाले थे. इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद चल रहा था. लोग यह भी कह रहे हैं कि सलमान खान सूरज पंचोली को बचा रहे थे.

दिशा को नहीं जानता

टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत में सूरज पंचोली ने कहा था,’ सुशांत और मेरे बीच कभी कोई अनबन नहीं हुई. जिसे मैं पहले भी स्पष्ट कर चुका हूं. सलमान खान मेरी जिंदगी में क्यों शामिल होंगे? क्या उनके पास कोई अन्य काम करने के लिए नहीं है ? मुझे यह भी पता नहीं है कि दिशा कौन है, मैं उससे आज तक कभी नहीं मिला. मुझे सुशांत की मृत्यु के बाद उसके बारे में पता चला, और मुझे इसमें शामिल परिवारों के लिए बुरा लग रहा है. किसी ने इस बकवास को अपने निजी फेसबुक पेज पर लिखा है, इसे एक फिल्म की स्क्रिप्ट में बनाया है और इसे शेयर किया है.’

सुशांत के साथ कोई अनबन नहीं

सूरज पंचोली ने सुशांत सिंह राजपूत के बारे में कहा था कि, वह (सुशांत सिंह राजपूत) मुझसे सीनियर थे और अधिक सफल भी. मैं उनके साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए नहीं था. मुझे उनसे कोई खतरा नहीं था. उन्होंने मुझे छोटे भाई की तरह माना. जब भी हम मिले, हमने या तो फिल्मों के बारे में बात की या मेरे फिटनेस प्रशिक्षण के बारे में. जब 2017 में हमारे ‘लड़ाई’ के बारे में लेख सामने आया, तो यह सुशांत था जो मेरे पास पहुंचा था. उन्होंने मुझसे कहा था, ब्रो, ये कौन है, फालतू लेख आया है ये कहते हुए कि सलमान भाई मुझसे नाराज़ हैं. क्या आप कृपया इसे स्पष्ट करने के लिए एक बयान दे सकते हैं? ” उन्होंने कहा कि अगर मैंने तथ्यों को बताया तो बेहतर होगा, क्योंकि कहानी में दावा किया गया है कि उसने मेरे साथ दुर्व्यवहार किया है. मैंने रिपोर्ट्स को स्पष्ट किया. हम बांद्रा में एक मित्र के यहाँ डिनर बाद मिले, हमने ऐसी तसवीर खिंचवाई जिसे देखकर ल्ग रहा था कि हम लड़ रहे हैं. हमारे पास एक-दूसरे के नंबर थे. उन्होंने मुझे मूवी स्क्रीनिंग के लिए बुलाया, और मैं भी राब्ता स्क्रीनिंग के लिए गया. हम चार-पाँच बार मिले होंगे.

Posted By: Budhmani Minj

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें