Sooryavanshi box office collection Day 4: 100 करोड़ का आंकड़ा छूने से महज इतनी दूर, जानें चौथे दिन की कमाई
Sooryavanshi box office collection Day 4: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म 'सूर्यवंशी' टिकट खिड़की पर दर्शकों को खींच लाने में कामयाब रही है. कॉप ड्रामा ने 26 करोड़ रुपये की भारी कमाई के साथ शुरुआत की और वीकेंड पर भी अच्छा रुझान दिखा.
अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ टिकट खिड़की पर दर्शकों को खींच लाने में कामयाब रही है. कॉप ड्रामा ने 26 करोड़ रुपये की भारी कमाई के साथ शुरुआत की और वीकेंड पर भी अच्छा रुझान दिखा. सोमवार को भी फिल्म ने अच्छी पकड़ बनाये रखी और 14.51 करोड़ रुपये की कमाई की. ‘सूर्यवंशी’ अब चार दिनों में कुल 91.59 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है. यानी फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने से कुछ कदम ही दूर है.
तरण आदर्श के ट्वीट के अनुसार, फिल्म ने रिलीज के पहले दिन 26.29 करोड़, दूसरे दिन 23.85 करोड़, तीसरे दिन 26.94 करोड़ और चौथे दिन यानी सोमवार को 14.51 करोड़ की कमाई की. इस तरह फिल्म ने कुल मिलाकर 91.59 करोड़ की कमाई की. माना जा रहा है कि फिल्म मंगलवार को 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लेगी.
#Sooryavanshi collects in double digits on a Day 4… Inches closer to ₹ 💯 cr mark… Will be the *first* ₹ 💯 cr #Hindi film, since #Tanhaji [Jan 2020]… Fri 26.29 cr, Sat 23.85 cr, Sun 26.94 cr, Mon 14.51 cr. Total: ₹ 91.59 cr. #India biz. pic.twitter.com/QDSiyLDceu
— taran adarsh (@taran_adarsh) November 9, 2021
रोहित शेट्टी के निर्देशन में बनी इस फिल्म को 50 फीसदी ऑक्यूपेंसी नियम के बावजूद गुजरात और महाराष्ट्र में अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. दिल्ली और पूर्वी पंजाब सर्किट ने कलेक्शन में गिरावट दर्ज की है, लेकिन यह कथित तौर पर रोहित शेट्टी की अधिकांश फिल्मों के लिए यह नॉर्मल है. रोहित शेट्टी मास बेल्ट के टॉप निर्देशकों में से एक हैं. फिल्म ने बिहार और राजस्थान में भी अच्छा प्रदर्शन किया है.
‘सूर्यवंशी’ पिछले साल मार्च में स्क्रीन पर आने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन ने फिल्म की रिलीज को टाल दिया. सिंघम के रूप में अजय देवगन और सिम्बा के रूप में रणवीर सिंह ने भी इस फिल्म में मेहमान की भूमिका निभाई है.
गौरतलब है कि लोग रोहित शेट्टी के इस फैसले की हर कोई तारीफ कर रहे हैं. उन्होंने दो साल तक इंतजार किया लेकिन यह सुनिश्चित किया कि लोग सिनेमाघरों में सूर्यवंशी देखें. ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के अनुसार फिल्म केसरी, हाउसफुल 4 और गुड न्यूज जैसी अक्षय कुमार की कई फिल्मों से बेहतर ट्रेंड कर रही है. फिल्म ने यूएस बॉक्स ऑफिस पर 16 करोड़ रुपये की कमाई की है.