बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) की फिल्म के मेकर्स को बड़ा झटका लगा है. फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होने के कुछ घंटे बाद ही ऑनलाइन लीक (Sooryavanshi leaked) हो गई है. रोहित शेट्टी द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणवीर सिंह और अजय देवगन भी हैं. 5 नवंबर को ‘सूर्यवंशी’ भारत में करीब 4000 स्क्रीन्स पर रिलीज हुई है.
अक्षय कुमार की फिल्म पाइरेसी का शिकार हो गई है. सूर्यवंशी फुल एचडी में तमिलरॉकर्स और मूवीरुलज़, टेलीग्राम और अन्य सहित कई अन्य पायरेसी साइटों और टॉरेंट पर फ्री डाउनलोड के लिए उपलब्ध है. सूर्यवंशी फिल्म की समीक्षा और प्रशंसकों के साथ-साथ आलोचकों का भी कहना है कि यह बड़े पर्दे पर एक शानदार बॉलीवुड मसाला फिल्म देखने की फैंस की खुशी को वापस लाता है.
ऐसे में सिनेमाघरों में कदम रखने से पहले अभी भी कोविड -19 के बारे में दर्शकों के साथ इस फिल्म का ऑनलाइन लीक होना इसके बॉक्स ऑफिस के आंकड़ों को प्रभावित कर सकती है. रोहित शेट्टी की इस फिल्म को बनाने में 225 करोड़ रुपये लगे हैं. फिल्म से बहुत उम्मीदें हैं, क्योंकि यह महामारी के मद्देनजर लड़खड़ाते सिनेमा व्यवसाय को फिर से जिंदा कर सकती है. ‘सूर्यवंशी’ मार्च 2020 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन ग्लोबल लॉकडाउन के कारण इसमें देरी हुई.
अफसोस की बात है कि अक्षय कुमार की सूर्यवंशी एकमात्र पायरेसी का शिकार नहीं हुई है. 4 नवंबर को रिलीज़ हुई रजनीकांत की अन्नात्थे और इस सप्ताह ऑनलाइन रिलीज़ हुई सूर्या की जय भीम भी ऑनलाइन लीक हो गई हैं और फुल एचडी वर्जन में फ्री डाउनलोड के लिए उपलब्ध हैं.
गौरतलब है कि, अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ की जोड़ी 11 सालों पर पर्दे पर वापसी कर रही है. फिल्म के गाने पहले ही हिट हो चुके हैं. वहीं रणवीर सिंह और अजय देवगन ने फिल्म में गेस्ट अपीयरेंस से फैंस को सरप्राइज दिया है.