शुभेंदु अधिकारी के बाद अब उनके भाई सौमेंदु समेत कई तृणमूल नेता और कार्यकर्ता भाजपा में शामिल होंगे

तृणमूल कांग्रेस से बगावत करके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने वाले मेदिनीपुर के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी के बाद अब उनके भाई सौमेंदु अधिकारी भी भाजपा में शामिल होंगे. शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बहुत से तृणमूल नेता अभी भाजपा में शामिल होंगे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 1, 2021 3:24 PM

नंदीग्राम : तृणमूल कांग्रेस से बगावत करके भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने वाले मेदिनीपुर के कद्दावर नेता शुभेंदु अधिकारी के बाद अब उनके भाई सौमेंदु अधिकारी भी भाजपा में शामिल होंगे. शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बहुत से तृणमूल नेता अभी भाजपा में शामिल होंगे.

तृणमूल कांग्रेस छोड़कर हाल ही में भाजपा में शामिल हुए शुभेंदु अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि उनके भाई एवं तृणमूल नेता सौमेंदु अधिकारी अनेक कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा में शामिल होंगे. सौमेंदु को हाल ही में कोंटाई नगरपालिका के प्रशासक पद से हटा दिया गया था.

शुभेंदु ने पूर्वी मेदिनीपुर में एक बैठक में कहा कि सौमेंदु कुछ पार्षदों और तृणमूल कांग्रेस के 5,000 कार्यकर्ताओं के साथ भगवा पार्टी में शामिल होंगे. उन्होंने कहा कि तर्णमूल कांग्रेस जल्द ही ढह जायेगी. उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के स्थापना दिवस के अवसर पर कहा, ‘मेरा छोटा भाई सौमेंदु कोंटाई में आज भाजपा में शामिल होगा.’

Also Read: Income Tax Raid: आयकर विभाग ने कोलकाता में की छापामारी, 170 करोड़ से अधिक काला धन मिला

उन्होंने कहा, ‘मेरे भाई सौमेंदु के साथ कई पार्षद और तृणमूल कांग्रेस के जमीनी स्तर के 5,000 कार्यकर्ता भी भाजपा का झंडा थामेंगे. तृणमूल शीघ्र ही ढह जायेगी.’ सौमेंदु ने गुरुवार को कहा था कि हर घर में कमल खिलेगा, जिससे यह संकेत मिल रहे थे कि वह अपने भाई के नक्शे कदम पर चलते हुए भाजपा में शामिल हो सकते हैं.

उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस का स्थापना दिवस है. पार्टी के 23वें स्थापना दिवस पर तृणमूल सुप्रीमो एवं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने राज्य के लोगों के लिए संघर्ष जारी रखने का एलान किया है.

Also Read: विधानसभा चुनावों 2021 के लिए भाजपा संगठन में फेरबदल, सह-संगठन मंत्री शिव प्रकाश बंगाल में होंगे सक्रिय

Posted By : Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version