कोलकाता : गीमा पुरस्कार विजेता व प्रसिद्ध तबला वादक पंडित प्रद्युत मुखर्जी और प्रसिद्ध ट्रंपेट वादक व आरडी बर्मन के साथ काम कर चुके संगीतकार किशोर सोधा ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर शुक्रवार को ‘साउंड ऑफ द नेचर’ का वीडियो रिलीज कर स्वच्छ पर्यावरण का संदेश दिया है. कोरोना महामारी व लॉकडाउन के बीच दोनों संगीतकारों ने अपने-अपने घरों में धुन रिकॉर्ड किया और ऑनलाइन म्यूजिक कंपोज व एडिट कर रिलीज किया.
पांच जून को विश्व पर्यावरण दिवस है. इसके साथ ही पंडित प्रद्युत मुखर्जी का जन्म दिन भी है. वीडियो में किशोर सोधा के ट्रंपेट की मधुर आवाज है, तो पंडित प्रद्युत मुखर्जी ने माउथ पर्क्यूशन, तबला वादन और संगीत निर्देशन से धुन सजाया है.
पंडित मुखर्जी बताते हैं कि प्रकृति का अपना संगीत है. पक्षियों की चहचहाहट और नदियों की कलकल में संगीत छिपा है. प्रकृति का संगीत ध्यान में भी मदद करती हैं. इस कोरोना महामारी के समय में हम सभी को अपने मानसिक स्वास्थ्य की देखभाल करने की आवश्यकता है तथा यह संगीतमय वीडियो मर्म को स्पर्श करता है.
किशोर सोधा कहते हैं कि यह महामारी दुनियाभर में एक वित्तीय आपदा भी लायी है, लेकिन दूसरी ओर यह प्रकृति के लिए एक वरदान के रूप में साबित हुई है. कोरोना काल में प्रदूषण कम हुआ है. अब यह समय आ गया है कि हम पृथ्वी व प्रकृति के बारे में सोचें. विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पंडित प्रद्युत मुखर्जी के साथ इतने अच्छे संगीत पर काम करना एक अच्छा अनुभव है. उम्मीद है कि सभी को यह पसंद आयेगी.
Posted By : Guru Swarup Mishra