अस्पताल से निकलते ही बोले सौरभ गांगुली, रेडी टू फ्लाई सून, डॉक्टरों को दिया धन्यवाद
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी. अस्पताल से निकलने के बाद उन्होंने कहा, ‘रेडी टू फ्लाई सून.’ वुडलैंड्स हॉस्पिटल के बाहर भारी संख्या में जुटे अपने समर्थकों का दादा ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया. साथ ही उनका इलाज करने वाले डॉक्टरों का धन्यवाद भी किया.
कोलकाता : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरभ गांगुली को गुरुवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गयी. अस्पताल से निकलने के बाद उन्होंने कहा, ‘रेडी टू फ्लाई सून.’ वुडलैंड्स हॉस्पिटल के बाहर भारी संख्या में जुटे अपने समर्थकों का दादा ने हाथ हिलाकर अभिवादन किया. साथ ही उनका इलाज करने वाले डॉक्टरों का धन्यवाद भी किया.
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली को दिल का हल्का दौरा पड़ने के पांच दिन बाद अस्पताल से छुट्टी मिली. उन्हें बुधवार को ही अस्पताल से रिलीज करने की तैयारी हो चुकी थी, लेकिन सौरभ ने एक दिन और अस्पताल में रहने की इच्छा जतायी थी.
डॉक्टरों ने बताया कि उनकी हालत स्थिर है और वह फिट हैं. 48 वर्षीय पूर्व क्रिकेटर की एंजियोप्लास्टी की गयी है. घर लौटने के लिए अपने निजी वाहन में बैठने से पहले गांगुली ने कहा, ‘ मैं पूरी तरह से ठीक हूं.’
Also Read: राजनीतिक पारी शुरू करने से पहले ही सौरभ गांगुली रिटायर्ड हर्ट? भाजपा नेता मेनन ने कही यह बात
सौरभ ने कहा, ‘मैं सभी डॉक्टरों, नर्सों और मेरा उपचार करने वाले अस्पताल के सभी लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं.’ गांगुली ने शनिवार को कसरत के दौरान सीने में तकलीफ की शिकायत की थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था.
#WATCH | "I thank the doctors at the hospital for the treatment. I am absolutely fine," says BCCI President Sourav Ganguly after being discharged from Kolkata's Woodlands Hospital. pic.twitter.com/BUwsz5h1FQ
— ANI (@ANI) January 7, 2021
गुरुवार को अस्पताल से बाहर निकलने के बाद बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरभ गांगुली ने कहा कि वह बिल्कुल ठीक हैं. उन्होंने वुडलैंड्स हॉस्पिटल के तमाम डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ का धन्यवाद किया, जिन्होंने उनका इतने दिनों तक इलाज किया.
Also Read: सौरभ गांगुली एक दिन और अस्पताल में रहना चाहते हैं, अब कल मिलेगी छुट्टी
Posted By : Mithilesh Jha