सौरभ गांगुली को आज लग सकते हैं दो स्टेंट, डॉ देवी शेट्टी की मौजूदगी में होगा बीसीसीआइ अध्यक्ष का एंजियोग्राम
sourav ganguly latest health update: सौरभ गांगुली को गुरुवार (28 जनवरी) को दो स्टेंट लगाये जा सकते हैं. मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ देवी शेट्टी की मौजूदगी में सौरभ का एंजियोग्राम किया जायेगा. सूत्रों ने यह खबर दी है. 2 जनवरी को सौरभ को दिल का दौरा पड़ने के बाद उनकी धमनियों में तीन ब्लॉकेज का पता चला था.
कोलकाता : सौरभ गांगुली को गुरुवार (28 जनवरी) को दो स्टेंट लगाये जा सकते हैं. मशहूर हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ देवी शेट्टी की मौजूदगी में सौरभ का एंजियोग्राम किया जायेगा. सूत्रों ने यह खबर दी है. 2 जनवरी को सौरभ को दिल का दौरा पड़ने के बाद उनकी धमनियों में तीन ब्लॉकेज का पता चला था.
वुडलैंड्स हॉस्पिटल में एक स्टेंट लगाने के बाद सौरभ गांगुली की सेहत में सुधार आया था और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी थी. इसके बाद कहा गया था कि बाद में दो स्टेंट लगाये जायेंगे. लेकिन, बुधवार को सौरभ गांगुली एक बार फिर से बीमार पड़ गये और उन्हें अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया.
डॉक्टरों ने बताया कि सौरभ की हालत अभी स्थिर है. रात में उन्हें अच्छी नींद आयी. सौरभ का इलाज कर रहे डॉक्टर एंजियोग्राम करके पहले दोनों ब्लॉकेज की स्थिति का आकलन करना चाहते हैं. जरूरत पड़ने पर आज ही उन्हें दो स्टेंट लगाये जा सकते हैं. डॉ देवी शेट्टी के अलावा मुंबई के विशेषज्ञ डॉक्टर को भी कोलकाता बुलाया गया है.
Also Read: सौरभ गांगुली एक दिन और अस्पताल में रहना चाहते हैं, अब कल मिलेगी छुट्टी
मंगलवार की देर रात सीने में दर्द और बुधवार को दोपहर में बेचैनी की शिकायत के बाद सौरभ गांगुली को अपोलो अस्पताल में भर्ती करााय गया था. इससे पहले 2 जनवरी को उन्हें पहली बार दिल का दौरा पड़ा था और वूडलैंड्स हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. 7 जनवरी को यहां से उन्हें छुट्टी दे दी गयी थी.
वूडलैंड्स हॉस्पिटल में जब उनका एंजियोग्राम किया गया था, तो पता चला था कि दाहिनी धमनी से रक्त प्रवाह करीब 90 फीसदी तक बाधित हो गया था. इसमें स्टेंट लगाया गया था. बाकी दो धमनियों में 70 फीसदी ब्लॉकेज था. डॉ देवी शेट्टी ने कहा था कि शरीर में केमिकल चेंज की वजह से ऐसा हो सकता है.
Also Read: Sourav Ganguly Health Updates: सौरभ गांगुली से मिलने अस्पताल पहुंचीं मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
डॉ शेट्टी ने कहा था कि इसकी कोई खास वजह नहीं होती. डॉ देवी शेट्टी ने वूडलेंड्स हॉस्पिटल में सौरभ की जांच की थी. इसके बाद उन्होंने कहा था कि सौरभ की सेहत ठीक है. जल्दी ही वह मैराथन दौड़ने के लायक हो जायेंगे. उन्हें समय पर अस्पताल पहुंचा दिया गया था, इसलिए उन्हें उचित चिकित्सा मिल गयी.
Posted By : Mithilesh Jha