22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सौरभ गांगुली ने कहा : राजनीति से कोई वास्ता नहीं, मेदिनीपुर में स्टील फैक्टरी खोलने की है योजना

सौरभ ने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें दुनिया के अलग-अलग देशों से उन्हें न्योता मिलता है. इसलिए आलोचकों को उनकी सलाह है कि इन बातों को लेकर अनावश्यक हंगामा न करें. उन्होंने कहा, युवा पीढ़ी के लिए बड़ा उद्योग और निवेश बहुत जरूरी है.

राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) स्पेन गयी थीं और हाल ही में लौटी हैं. मुख्यमंत्री के इस दौरे में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली भी थे. ऐसे में सीएम के साथ स्पेन जाने को लेकर अब कुछ लोग सौरभ की आलोचना कर रहे हैं. सौरभ ने सभी आलोचनाओं का जवाब दिया है. सौरभ ने सभी आलोचनाओं पर विराम लगाते हुए क्रिकेट की भाषा में कहा कि बल्ला सीधा चलाने पर गेंद स्टेडियम पार कर चली जाती है. सौरभ ने दो टूक कहा कि वह एक खिलाड़ी है और राजनीति से उनका कोई वास्ता नहीं है.


राजनीति से कोई वास्ता नहीं : सौरभ

उन्होंने कहा कि वह सांसद, विधायक और पार्षद नहीं हैं, फिर भी लोग उन्हें राजनीति के साथ जोड़ कर देखते हैं. संवाददाताओं से बात करते हुए सौरभ ने स्पेन दौरे को लेकर हो रही आलोचना पर पत्रकारों के सवालों का सीधा जवाब दिया. उन्होंने कहा कि वह कोई विधायक, सांसद या पार्षद नहीं हैं. उनका राजनीति से कोई लेना-देना नहीं है. वह राजनेता नहीं हैं और न ही राजनीति पसंद है. जहां भी मन होगा, जाऊंगा. सौरभ ने साफ शब्दों में कहा कि उन्हें दुनिया के अलग-अलग देशों से उन्हें न्योता मिलता है. इसलिए आलोचकों को उनकी सलाह है कि इन बातों को लेकर अनावश्यक हंगामा न करें.

Also Read: बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक को कलकत्ता हाईकोर्ट ने तलब किया, भागे-दौड़े पहुंचे ममता बनर्जी कैबिनेट के मंत्री
मेदिनीपुर में स्टील फैक्टरी खोलने की है योजना

सौरभ गांगुली ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की स्पेन यात्रा के दौरान मैड्रिड में घोषणा की थी कि वह पश्चिम बंगाल में एक नयी फैक्टरी खोलेंगे. वह मेदिनीपुर में एक नयी स्टील फैक्टरी खोलने की तैयारी कर रहे हैं. मंगलवार को कोलकाता में एक कार्यक्रम में उनसे इस फैक्टरी के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, यह स्टील फैक्टरी अगले 16-20 महीने के अंदर बनकर तैयार हो जायेगी. सौरभ का मानना है कि इस तरह की पहल से बंगाल में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे. उन्होंने इस दौरान उद्यमियों के उद्देश्य में कहा कि बंगाल में निवेश करना अच्छा है.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी स्पेन के बाद दुबई में भी औद्योगिक सम्मेलन में होंगी शामिल
अगले 16 से 20 महीने में एक स्टील फैक्टरी खोलेंगे सौरभ

इससे राज्य के युवा पीढ़ी के लोगों को रोजगार भी मिलेगा. ज्ञात हो कि सौरभ पहले ही बंगाल में कई जगहों पर निवेश कर चुके हैं. पश्चिम बर्दवान में पहले से ही उनकी एक फैक्टरी है. एक फैक्टरी पटना में भी है. अब वह मेदिनीपुर में नयी स्टील फैक्टरी खोलने जा रहे हैं. जब सौरभ ने अपनी स्पेन यात्रा के दौरान इस निवेश की घोषणा की, तो उन्होंने स्पष्ट कर दिया कि वह बंगाल की नयी पीढ़ी की जरूरतों को देख रहे हैं. उन्होंने कहा, युवा पीढ़ी के लिए बड़ा उद्योग और निवेश बहुत जरूरी है.

Also Read: West Bengal : अभिषेक बनर्जी 3 अक्तूबर को नहीं जाएंगे ईडी कार्यालय, कहा : रोक सकते हो तो रोक लो मुझे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें