9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संजीव गोयनका के आईपीएल की लखनऊ टीम खरीदते ही मोहन बागान के निदेशक मंडल से हटे सौरव गांगुली

IPL 2021: गांगुली 2014 में आईएसएल की शुरुआत के बाद से एटलेटिको-कोलकाता का हिस्सा थे. क्लब को बाद में एटीके (आमार तोमार कोलकाता) नाम दिया और फिर बाद में दिग्गज क्लब मोहन बागान के साथ उसका विलय हो गया.

नयी दिल्ली : भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली इंडियन सुपर लिग (आईएसएल) फुटबॉल क्लब एटीके मोहन बागान के निदेशक मंडल से हट गये हैं. क्योंकि मोहन बागान के मालिक संजीव गोयनका ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की लखनऊ फ्रेंचाइजी के लिए सफल बोली लगायी है और इसके बाद हितों के टकराव की स्थिति बन सकती थी.

गांगुली 2014 में आईएसएल की शुरुआत के बाद से एटलेटिको-कोलकाता का हिस्सा थे. क्लब को बाद में एटीके (आमार तोमार कोलकाता) नाम दिया और फिर बाद में दिग्गज क्लब मोहन बागान के साथ उसका विलय हो गया. गोयनका के आरपी-एसजी समूह ने सोमवार को आईपीएल की लखनऊ टीम 7090 करोड़ रुपये में खरीदी.

Also Read: IPL की नयी टीम के ऐलान के साथ सवालों के घेरे में सौरव गांगुली, अब उठायेंगे ऐसा कदम

आईसीसी के एक वरिष्ठ सूत्र ने गुरुवार को पीटीआई से कहा कि हां, सौरव गांगुली पहले ही एटीके मोहन बागान प्रबंधन को पत्र भेज चुके हैं और उन्हें सूचित कर दिया है कि वह क्लब के निदेशक मंडल का हिस्सा नहीं बन पायेंगे क्योंकि आरपी-संजीव गोयनका समूह अब आईपीएल टीम के मालिक हैं और यह हितों के टकराव का मामला हो सकता है.

सूत्र ने कहा कि आईपीएल बोली पूरी होने के बाद यह औपचारिकता थी और गांगुली ने जरूरी काम किया. आरपी-एसजी समूह के बोली में सफल नहीं होने तक यह हितों के टकराव का मामला नहीं था क्योंकि वे आईपीएल का हिस्सा नहीं थे. इससे पहले गोयनका ने सीएनबीसी-टीवी 18 से कहा था कि पूर्व भारतीय कप्तान गांगुली निदेशक मंडल से हट जायेंगे.

Also Read: T20 WC में टीमों की सबसे बड़ी टेंशन आयी सामने, पाक मैच में भी टीम इंडिया का बना था सबसे बड़ा ‘दुश्मन’

गोयनका ने कहा था कि मुझे लगता है कि वह (एटीके) मोहन बागान से पूरी तरह से हट जायेंगे. मुझे लगता है कि आज. इस बारे में घोषणा सौरव को करनी है. मेरे कहने का मतलब है, माफ कीजिए। मुझे लगता है कि मैंने जल्दबाजी कर दी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें