9.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal: पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली शालबनी में जल्द शुरू करेंगे इस्पात कारखाना….

पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली ने मैड्रिड में ‘बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस)’ को संबोधित करते हुए कहा कि अगले एक साल में वह इस अत्याधुनिक कारखाने का निर्माण पूरा कर लेंगे. उन्होंने कहा मैं आपको बताना चाहता हूं कि इस प्रक्रिया को पूरा होने में सिर्फ चार से पांच महीने लगे.

स्पेन के उद्योगपतियों से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपील करते हुए कहा कि वे बंगाल में आएं और निवेश करें. इसके लिए जो भी जरूरी सुविधाएं होंगी, दी जाएंगी. वहीं भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली पश्चिम बंगाल के पश्चिम मेदिनीपुर जिले के शालबनी में जल्द ही एक इस्पात कारखाना शुरू करेंगे. पूर्व भारतीय क्रिकेट कप्तान सौरभ गांगुली (Sourav Ganguly) पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ स्पेन और दुबई की 12 दिवसीय यात्रा पर गए प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं. उन्होंने कहा हम बंगाल में तीसरे इस्पात संयंत्र का निर्माण शुरू कर रह रहे हैं और मैं इस मौके पर मुख्यमंत्री को धन्यवाद देना चाहता हूं. कई लोगों को लगता है कि मैं केवल खिलाड़ी रहा हूं, लेकिन हमने 2007 में एक छोटा इस्पात कारखाना शुरू किया था और पांच से छह महीने में हम मेदिनीपुर में हमारे नये इस्पात संयंत्र का निर्माण शुरू करेंगे.

एक साल में अत्याधुनिक कारखाने का निर्माण होगा पूरा

सौरभ गांगुली ने मैड्रिड में ‘बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट (बीजीबीएस)’ को संबोधित करते हुए कहा कि अगले एक साल में वह इस अत्याधुनिक कारखाने का निर्माण पूरा कर लेंगे. उन्होंने कहा मैं आपको बताना चाहता हूं कि इस प्रक्रिया को पूरा होने में सिर्फ चार से पांच महीने लगे. मैं यह इसलिए नहीं कह रहा, क्योंकि मैं मुख्यमंत्री के साथ हूं, बल्कि यह मेरा अपना अनुभव है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के पूर्व अध्यक्ष ने 50-55 साल पहले अपने दादा द्वारा शुरू किए गए पारिवारिक व्यवसाय का जिक्र करते हुए बताया कि राज्य सरकार ने उस समय कितना सहयोग किया था.

 बंगाल ने हमेशा सभी देशों को व्यापार के लिए किया आमंत्रित

उन्होंने कहा बंगाल ने हमेशा सभी देशों को व्यापार के लिए हमेशा आमंत्रित किया है. यही कारण है कि मुख्यमंत्री आज इस देश में हैं. यह बिल्कुल साफ है कि सरकार राज्य और युवाओं के विकास के लिए काम करना चाहती है. सौरभ गांगुली पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ स्पेन और दुबई की 12 दिवसीय यात्रा पर गए प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा हैं.

Also Read: ममता बनर्जी ने इंद्रनील को लौटाया बाबुल का पर्यटन, मंत्रिमंडल फेरबदल में ज्योतिप्रिय व प्रदीप का कद बढ़ा
बंगाल बिजनेस के लिए बेहतरीन स्थानों में से एक है

स्पेन के उद्योगपतियों से मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अपील करते हुए कहा कि वे बंगाल में आएं और निवेश करें. इसके लिए जो भी जरूरी सुविधाएं होंगी दी जाएंगी.शुक्रवार को मैड्रिड में बंगाल ग्लोबल बिजनेस समिट के लिए आयोजित की गयी बिजनेस कांफ्रेंस में उन्होंने ये बातें कहीं. इस बैठक में स्पेन चेम्बर ऑफ कॉमर्स के व्यवसायियों के अलावा इंडियन चेम्बर ऑफ कामर्स से जुड़े कई व्यवसायी मौजूद थे. इस बारे में उन्होंने कहा कि बंगाल बिजनेस के लिए बेहतरीन स्थानों में से एक है.

Also Read: भाजपा मेरे खिलाफ लड़ने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का करती है इस्तेमाल : अभिषेक बनर्जी
हमारे पास सभी इंफ्रास्ट्रक्चर हैं, आप एक बार आकर तो देखिये

मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे पास सभी इंफ्रास्ट्रक्चर हैं, आप आइये और एक बार देखकर जाइये. आपको यहां पर काफी अच्छा लगेगा. स्पोर्ट्स कल्चर, स्किल, लेबर, टेक्सटाइल, स्मॉल सेक्टर आदि के क्षेत्रों में व्यवसाय करने में सहूलियत के मामले में हम नम्बर 1 हैं. बंगाल भारत की सांस्कृतिक राजधानी है. मैं सभी स्पेन के व्यवसायियों से आग्रह करूंगी कि वे बंगाल में आयें और निवेश करें. यहां के दौरे पर ला लीगा के साथ मेरी बैठक काफी अच्छी रही. स्पेन स्थित कपड़ा कंपनी टेम्पे ग्रुपो इंडीटेक्स (जारा) के क्रिसमस से पहले राज्य में उत्पादन शुरू करने की उम्मीद है.

Also Read: भ्रष्टाचार से हासिल 100 करोड़ रुपये लंदन में रुसी माॅडल के खाते में भेजे, इडी के जांच दायरे में एक प्रभावशाली
अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में किया आमंत्रित

मुख्यमंत्री ने कहा कि बंगाल का अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल भारत का नम्बर वन फिल्म फेस्टिवल है.मैं चाहती हूं कि स्पेन से भी यहां इस दौरान लोग आएं. 10 नवंबर को इसे आयोजित किया जा रहा है. यहां विभिन्न भाषाओं में 40 से 50 देशों की फिल्में दिखाई जाती हैं. स्पेन के लिए मेरे दिल में खास जगह है .

Also Read: चंद्रबाबू नायडू की गिरफ्तारी एक राजनीतिक प्रतिशोध है : ममता बनर्जी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें