Loading election data...

T20 World Cup 2022: दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को मिली हार, मार्करम-मिलर ने पलटा मैच

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत को 5 विकेट से हार झेलनी पड़ा. टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाए थे. इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने आखिरी ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया.

By Sanjeet Kumar | October 30, 2022 9:00 PM
an image

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में रविवार को भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका ने 5 विकेट से जीत दर्ज की. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 133 रन बनाये थे. जबाव में दक्षिण अफ्रीका टीम ने आखिरी ओवर में 5 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया. एडन मार्करम और डेविड मिलर इस जीत के हीरो रहे. मार्करम ने 41 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए. वहीं मिलर ने 46 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली. इसी के साथ दक्षिण अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट में दूसरी जीत हासिल की.

मार्करन और मिलर ने दिलायी दक्षिण अफ्रीका को जीत

134 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत बेहद खराब रही और टीम ने महज 3 रन पर दो विकेट गंवा दिए थे. क्विंटन डिकॉक (1) और रिले रोसौव (0) अर्शदीप सिंह का शिकार बने. इसके बाद कप्तान टेम्बा बवूमा भी 15 गेंद में 10 रन बनाकर पवेलियन लौट गये. लेकिन एडन मार्करन और डेविड मिलर ने चौथे विकेट के लिए 97 रन की साझेदारी कर मैच को पलट दिया. मार्करम ने 41 गेंदों में 6 चौके और एक छक्के की मदद से 52 रन बनाए. वहीं मिलर ने 46 गेंदों में 59 रनों की पारी खेली. जिससे दक्षिण अफ्रीका की टीम ने आखिरी ओवर में 2 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. भारत के लिए अर्शदीप सिंह ने सर्वाधिक 2 विकेट चटकाये. जबकि शमी, पांड्या और अश्विन ने 1-1 विकेट हासिल किए.

Also Read: IND vs SA Highlights: रोमांचक मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने भारत को हराया, 5 विकेट से जीता मैच
भारत की खराब बल्लेबाजी

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम एक के बाद एक विकेट गंवाती रही. रोहित शर्मा (15), केएल राहुल (9) और विराट कोहली (12) भारत के तीन बड़े बल्लेबाज लुंगी नगिडी के शिकार बने. इसके बाद हार्दिक पांड्या (2) और दीपक हुड्डा (0) भी सस्ते में पवेलियन लौट गए. इस तरह भारत ने 49 रन के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिया. जिसके बाद सूर्यकुमार यादव और दिनेश कार्तिक ने छठे विकेट के लिए 52 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला. लेकिन कार्तिक भी 7 रन बनाकर पार्नेल की गेंद पर कैच आउट हो गए. वहीं एक छोर पर टीके सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंदों पर 68 रनों की पारी खेल भारत का स्कोर 100 के पार ले गए. इस दौरान सूर्यकुमार ने 6 चौके और 3 छक्के जड़े. लेकिन वह भी 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर आउट हो गए. इस तरह भारत ने 9 विकेट खोकर 133 रन बनाये. दक्षिण अफ्रीका के लिए लुंगी नगिडी ने सर्वाधिक तीन विकेट चटकाये.

Exit mobile version