Loading election data...

T20 World Cup: दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच भिड़ंत, देखें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग XI

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में सोमवार (24 अक्टूबर) को दक्षिण अफ्रीका की टीम जिम्मबाब्वे से भिड़ेगी. दोनों टीमें यह मैच जीतकर अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी. ऐसे में इस मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. तो आइए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग की डिटेल्स.

By Sanjeet Kumar | October 24, 2022 12:36 PM

टी20 वर्ल्ड कप 2022 में आज (24 अक्टूबर) दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे (ZIM vs SA ) के बीच मुकाबले खेले जाएंगे. दोनों टीमें पहली बार इस बड़े टूर्नामेंट में आमने-सामने होगी. इन दोनों देशों के बीच अब तक खेल गए सभी 5 टी20 मैचों में अफ्रीकी टीम को जीत हासिल हुई है. वहीं जिम्बाब्वे टीम में भी सिकंदर रजा जैसे एक से बढ़कर एक दिग्गज मौजूद हैं. ऐसे में इस मैच में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. तो आइए जानते हैं दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग की डिटेल्स.

पिच रिपोर्ट

T20 वर्ल्ड कप में आज दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे (ZIM vs SA) के बीच होने वाला यह मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के होबार्ट में होने वाले इस मुकाबले में स्पिनरों का मदद मिल सकती है. होबार्ट की पिच थोड़ी कम गती वाली और धीमी है. बल्लेबाजों को रन बनाने में काफी मुश्कीलों का सामना करना पड़ेगा. ऐसे में यहां 150 का स्कोर औसत माना जाएगा. टॉस जीतकर टीमें पहले गेंदबाजी करना चाहेगी.

Also Read: IND vs PAK: पाकिस्तान के खिलाफ जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने लिया Virat Kohli का इंटरव्यू, देखें VIDEO
यहां देखें लाइव

दक्षिण अफ्रीका और जिम्बाब्वे के बीच होने वाले इस मुकाबले की लाइव स्ट्रीमिंग आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क पर देख सकते हैं. वहीं आप इस मुकाबले को डिज्नी+हॉटस्टार के एप और वेबसाइट पर भी देख सकते हैं. आपको बता दें कि दोनों टीमों के बीच यह रोमांचक मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1:30 बजे से शुरू होगा.

दक्षिण अफ्रीका संभावित प्लेइंग XI

क्विंटन डी कॉक, टेम्बा बावुमा, रिले रोसौव, एडेन मार्कराम, डेविड मिलर, ट्रिस्टन स्टब्स, वेन पार्नेल, केशव महाराज, शम्सी, रबाडा, एनगिडी.

जिम्बाब्वे संभावित प्लेइंग XI

रेजिस चकबवा, क्रेग एर्विन, वेस्ले मधेवेरे, सीन विलियम्स, सिकंदर रजा, मिल्टन शुम्बा, रयान बर्ल, ल्यूक जोंगवे, रिचर्ड नगारवा, तेंदई चतरा, आशीर्वाद मुजरबानी.

Also Read: IND vs PAK: भारत के खिलाफ मिली हार के बाद रोये पाक खिलाड़ी, ड्रेसिंग रूम में बाबर ने दी ये सलाह, VIDEO

Next Article

Exit mobile version