Loading election data...

Weather Forecast : दक्षिण बंगाल के साथ ही कोलकाता के इन इलाकों में भारी बारिश की संभावना

अगले 48 घंटों में पूरे बंगाल में तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है. साथ ही उमस से परेशानी होगी. कोलकाता में आज सुबह न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. कई इलाकों में बादल छाये रहेंगे .

By Shinki Singh | September 19, 2023 12:09 PM
an image

बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात उत्तर-पश्चिम और मध्य बंगाल की खाड़ी में स्थित है. अगले 24 घंटों में चक्रवात के तीव्र होने की संभावना जताई जा रही है. इसके चलते आज से दक्षिण बंगाल में बारिश (Rain) की संभावना बढ़ जाएगी कई जगहों पर बारिश भी होगी. गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के मौसम का मिजाज आज कल कुछ बदला-बदला नजर आ रहा है. कभी बारिश तो कभी धूप तो कभी उमस भरी गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है. रूक रूककर बारिश का सिलसिला जारी है और आज भी अलीपुर मौसम विभाग की मानें तो कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जतायी जा रही है.

कई इलाकों में छाये रहेंगे  बादल

अलीपुर मौसम विभाग के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज से गुरुवार के बीच भारी मात्रा में बारिश की संभावना जताई जा रही है. कई इलाकों में हल्की बारिश शुरु हो गई है. उत्तर बंगाल में भी तेज बारिश हाेगी. जानकारी के मुताबिक दक्षिण बंगाल में सोमवार से बुधवार तक बारिश होगी जबकि उत्तर बंगाल के जिलों में गुरुवार से बारिश क संभावना है. अगले 48 घंटों में पूरे बंगाल में तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है. साथ ही उमस से परेशानी होगी. कोलकाता में आज सुबह न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तथा अधिकतम तापमान 31.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. कई इलाकों में बादल छाये रहेंगे .

Also Read: मैड्रिड में ममता बनर्जी ने बंगाल फुटबॉल को बढ़ावा देने के लिए ला लीगा से किया समझौता
कई जिलों में होगी झमाझम बारिश

दक्षिण बंगाल व उत्तर बंगाल के अलावा कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर 24 परगना, पश्चिम मिदनापुर, पुरुलिया, झाड़ग्राम, बांकुरा, बर्दवान, बीरभूम, मुर्शिदाबाद और नदिया इन जिलों में बारिश हो सकती है. तापमान में गिरावट भी हो सकती है. लगातार तीन दिनों तक कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर व दक्षिण 24 परगना समेत कई जिले में हल्की से भारी बारिश की संभावना है. गुरुवार से दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी, कलिम्पोंग, अलीपुरद्वार, कूचबिहार, दिनाजपुर और मालदा में बारिश का अनुमान है.

Also Read: दुबई एयरपोर्ट पर अचानक ममता बनर्जी और श्रीलंका के राष्ट्रपति की हुई मुलाकात, बंगाल आने का दिया निमंत्रण

Exit mobile version