Bengal Weather Forecast : बंगाल की खाड़ी में बन रहा है निम्न दबाव,आज कोलकाता समेत दक्षिण बंगाल में भारी बारिश

निम्न दबाव के कारण समुद्र के ऊपर 45 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है. शनिवार और रविवार को मछुआरों की यात्राओं पर प्रतिबंध लगा दिया है.निम्न दबाव धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम की ओर उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट की ओर बढ़ेगा.

By Shinki Singh | September 30, 2023 11:22 AM
an image

पश्चिम बंगाल में शुक्रवार की रात से ही बारिश (Rain) शुरू हो गई है. शनिवार सुबह कोलकाता समेत आसपास के जिलों में बारिश की तीव्रता बढ़ गयी. सुबह-सुबह कहीं-कहीं भारी बारिश भी हुई है. मौसम विभाग ने बताया कि दो दिनों तक मौसम इसी तरह बना रहेगा. बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव बनने के कारण शनिवार और रविवार को कोलकाता समेत पूरे दक्षिण बंगाल में गरज के साथ भारी बारिश का पूर्वानुमान जारी किया गया है. अलीपुर मौसम विभाग के मुताबिक, शनिवार को दक्षिण बंगाल के कुल 10 जिलों में भारी बारिश होने की संभावना है.

इन जिलों में जमकर होगी बारिश

अलीपुर मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण 24 परगना, पूर्वी मिदनापुर, कोलकाता, हावड़ा, हुगली, पुरुलिया, झाड़ग्राम, पश्चिम मिदनापुर, बांकुड़ा और पूर्वी बर्दवान में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. इस दिन अन्य दक्षिणी जिलों में भी गरज के साथ बारिश होने की संभावना है. रविवार को पश्चिम बर्दवान, पूर्वी बर्दवान, बीरभूम और मुर्शिदाबाद में भारी बारिश की संभावना है.

Also Read: बंगाल के कानून मंत्री मलय घटक को कलकत्ता हाईकोर्ट ने तलब किया, भागे-दौड़े पहुंचे ममता बनर्जी कैबिनेट के मंत्री
उत्तर बंगाल में भी बारिश का अनुमान

अगले कुछ दिनों तक उत्तर बंगाल में भी बारिश का अनुमान है. रविवार से उत्तरी जिलों में बारिश शुरू हो जायेगी. लगभग हर जिले में छिटपुट बारिश की संभावना है. सोमवार को उत्तर और दक्षिण दिनाजपुर और मालदा में भारी बारिश होगी. मौसम कार्यालय ने मंगलवार से हर उत्तरी जिले में भारी बारिश की भविष्यवाणी की है.

Also Read: ममता बनर्जी ने कहा : महिला सशक्तिकरण में बंगाल नंबर 1, न्यूटाउन में विश्वस्तरीय शॉपिंग मॉल खोलेगा लुलु ग्रुप
 45 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका

अलीपुर मौसम विभाग ने कहा कि उत्तर-पूर्व बंगाल की खाड़ी में बना भंवर निम्न दबाव में बदल गया है. अगले 48 घंटों में यह एक अलग निम्न दबाव का रूप ले सकता है. निम्न दबाव धीरे-धीरे उत्तर-पश्चिम की ओर उत्तरी ओडिशा और पश्चिम बंगाल तट की ओर बढ़ेगा. इसके चलते अगले कुछ दिनों तक बारिश की संभावना बनी हुई है. निम्न दबाव के कारण समुद्र के ऊपर 45 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की आशंका है. शनिवार और रविवार को मछुआरों की यात्राओं पर प्रतिबंध लगा दिया है.

Also Read: ममता बनर्जी ने कहा : महिला सशक्तिकरण में बंगाल नंबर 1, न्यूटाउन में विश्वस्तरीय शॉपिंग मॉल खोलेगा लुलु ग्रुप

Exit mobile version