दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे: चार लोकल ट्रेनों का परिचालन था प्रभावित, अब पटरी पर दौड़ेंगी ये ट्रेनें, देखिए लिस्ट
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में विकास कार्यों को लेकर लोकल ट्रेनों का परिचालन कई दिनों तक प्रभावित था. अब रेल प्रशासन ने चार लोकल ट्रेनों को दो दिन चलाने का निर्णय लिया है. रेल यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर कई लोकल ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया था.
चक्रधरपुर: दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में विकासात्मक कार्यों को लेकर कई दिनों तक लोकल ट्रेनों का परिचालन प्रभावित था. रेल प्रशासन ने चार लोकल ट्रेनों को दो दिन चलाने का निर्णय लिया है. रेल यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर कई लोकल ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया था. रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इन यात्री ट्रेनों को अपने निर्धारित समय के अनुसार अलग-अलग तिथियों में दो दिन चलाने का निर्णय लिया गया है. इनमें टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस एवं टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस शामिल हैं.
रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर किया गया था रद्द
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में विकास कार्यों को लेकर लोकल ट्रेनों का परिचालन कई दिनों तक प्रभावित था. अब रेल प्रशासन ने चार लोकल ट्रेनों को दो दिन चलाने का निर्णय लिया है. रेल यात्रियों की सुरक्षा के मद्देनजर कई लोकल ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया था.
Also Read: झारखंड: रांची-न्यू गिरिडीह एक्सप्रेस की समय सारिणी में बदलाव को लेकर अरुण जोशी ने जीएम को लिखा पत्र
रेलवे ने दो दिन चलाने का लिया निर्णय
रेल यात्रियों की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए इन लोकल ट्रेनों को अपने निर्धारित समय के अनुसार अलग-अलग तिथियों में दो दिन चलाने का निर्णय लिया गया है.
ये रद्द ट्रेनें दो दिन चलेंगी
18109 टाटानगर-इतवारी एक्सप्रेस 17 व 18 अक्तूबर, 18110 इतवारी-टाटानगर एक्सप्रेस 19 व 20 अक्तूबर, 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस 16 व 17 अक्तूबर, 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 17 व 18 अक्तूबर.