Loading election data...

IRCTC News: झारखंड, बंगाल समेत इन राज्यों के यात्री ध्यान दें, 29 ट्रेनें 5 फरवरी तक रहेंगी रद्द

IRCTC|Indian Railway News|झारखंड, बिहार, बंगाल, ओड़िशा, छत्तीसगढ़, दक्षिण भारत की यात्रा करने वालों के लिए बड़ी खबर है. दक्षिण पूर्व रेलवे ने 29 ट्रेनों को रद्द कर दिया है. जानें कौन-कौन सी ट्रेनें हुईं रद्द.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 29, 2022 3:29 PM

कोलकाता/हावड़ा (जे कुंदन): दक्षिण पूर्व रेलवे (South Indian Railway) के यात्रीगण कृपया ध्यान दें. दपूरे (SER) ने 29 ट्रेनों को रद्द (Trains Cancelled) कर दिया है. अगर आपने 31 जनवरी से 4 फरवरी के बीच का टिकट ले रखा है, तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है. हो सकता है रद्द की गयी ट्रेनों में आपकी ट्रेन भी शामिल हो. हावड़ा, शालीमार और दीघा से यात्रा करने वालों के लिए यह सबसे जरूरी खबर है.

दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से ट्रेनों को रद्द किये जाने की वजह से पश्चिम बंगाल, झारखंड, बिहार, ओड़िशा के साथ-साथ दक्षिण के भी कई राज्य प्रभावित होंगे. बंगाल से चलकर दक्षिण के राज्यों में स्थित स्टेशनों सिकंदराबाद, विशाखापत्तनम, हैदराबाद की ओर जाने वाली ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है.

बता दें कि दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन में हिजली स्टेशन पर तीसरी लाइन बिछाने के लिए नन इंटरलॉकिंग काम काम हो रहा है. यही वजह है कि करीब ढाई दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है. ये ट्रेनें हावड़ा, शालीमार और दीघा स्टेशन से खुलती हैं. दक्षिण पूर्व रेलवे से प्राप्त सूचना के अनुसार, जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनकी पूरी लिस्ट यहां देखें.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

  • 12821/12822, शालीमार-पुरी-शालीमार धौली एक्सप्रेस एक से चार फरवरी तक रद्द.

  • 12073/12074, हावड़ा-भुवनेश्वर-हावड़ा जन-शताब्दी एक्सप्रेस एक से चार फरवरी तक रद्द.

  • 18037, खड़गपुर-जाजपुर क्योंझर रोड मेमू एक्सप्रेस 31 जनवरी से चार फरवरी तक रद्द.

  • 18038, जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस एक से पांच फरवरी तक रद्द.

  • 08061/08062, हावड़ा-जालेश्वर-हावड़ा मेमू स्पेशल एक से चार फरवरी तक रद्द.

  • 12703, हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस एक, दो और चार फरवरी को रद्द.

  • 12704, सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा एक्सप्रेस 31 जनवरी, एक और तीन फरवरी को रद्द.

  • 18045, शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस एक से चार फरवरी तक रद्द.

  • 18046, हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस 31 जनवरी से तीन फरवरी तक रद्द.

  • 18007, शालीमार-भंजपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 31 जनवरी से दो फरवरी तक रद्द.

  • 18008, भंजपुर-शालीमार इंटरसिटी एक्सप्रेस एक से तीन फरवरी तक रद्द.

  • 22853, शालीमार-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस एक फरवरी को रद्द.

  • 22854, विशाखापत्तनम-शालीमार एक्सप्रेस दो फरवरी को रद्द.

  • 12881, शालीमार-पुरी एक्सप्रेस एक और तीन फरवरी को रद्द.

  • 12882, पुरी-शालीमार एक्सप्रेस 31 जनवरी और दो फरवरी को रद्द.

  • 12245, हावड़ा-यशवंतपुर दुरंतो एक्सप्रेस एक और पांच फरवरी को रद्द.

  • 12246, यशवंतपुर-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 31 जनवरी और तीन फरवरी को रद्द.

  • 22835, शालीमार-पुरी एक्सप्रेस दो फरवरी को रद्द.

  • 22836, पुरी-शालीमार एक्सप्रेस एक फरवरी को रद्द.

  • 08007, शालीमार-भंजपुर स्पेशल तीन फरवरी को रद्द.

  • 08008, भंजपुर-शालीमार स्पेशल पांच फरवरी को रद्द.

  • 08011, भंजपुर-पुरी साप्ताहिक स्पेशल तीन फरवरी को रद्द.

  • 08012, पुरी-भंजपुर साप्ताहिक स्पेशल चार फरवरी को रद्द.

  • 22874, विशाखापत्तनम-दीघा एक्सप्रेस तीन फरवरी को रद्द.

  • 22873, दीघा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस चार फरवरी को रद्द.

  • 12895, शालीमार-पुरी एक्सप्रेस चार फरवरी को रद्द.

  • 12896, पुरी-शालीमार एक्सप्रेस तीन फरवरी को रद्द.

  • 22605, पुरुलिया-विल्लुपुरम द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस चार फरवरी को रद्द.

  • 22606, विल्लुपुरम-पुरुलिया द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दो फरवरी को रद्द.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version