19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

South Eastern Railway : खड़गपुर मंडल में नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य, रद्द रहेंगी दर्जनों एक्सप्रेस ट्रेनें

30 जनवरी को जाजपुर क्योंझर रोड स्टेशन से रवाना होनेवाली 18038 जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस और 31 जनवरी को खुर्दा रोड से छूटने वाली 18022 खुर्दा रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस दांतन स्टेशन तक ही जायेगी.

दक्षिण पूर्व रेलवे(दपूरे) के खड़गपुर मंडल के नेकुरसेनी स्टेशन पर प्री नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के कारण 29 जनवरी से दो फरवरी तक ट्रेन सेवाएं बाधित रहेंगी. उक्त मार्ग से नारायणगढ़-भद्रक तीसरी लाइन में ट्रेनों की आवाजाही सुगम होगी. उस दौरान पांच दिनों तक खड़गपुर मंडल में ट्रेनों का परिचालन अवरुद्ध रहेगा. मिली जानकारी के अनुसार 29 जनवरी से दो फरवरी तक चलनेवाले कार्य के दौरान कई एक्सप्रेस के साथ लोकल ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

रद्द की गयी ट्रेनें

  • 30 जनवरी को 12074/12073 भुवनेश्वर-हावड़ा-भुवनेश्वर जन शताब्दी एक्सप्रेस

  • 30 जनवरी व दो फरवरी को 12278/12277 पुरी-हावड़ा-पुरी शताब्दी एक्सप्रेस

  • 29, 30 जनवरी और एक फरवरी को 18046 हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस

  • 30 जनवरी और एक, दो फरवरी को 18045 शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस

  • एक और दो जनवरी को 18043/18044 हावड़ा-भद्रक-हावड़ा एक्सप्रेस

  • एक व दो जनवरी को 12821/12822 शालीमार-पुरी-शालीमार धौली एक्सप्रेस

  • 31 जनवरी को 22836 पुरी-शालीमार एक्सप्रेस

  • एक फरवरी को 22835 शालीमार-पुरी एक्सप्रेस

  • एक फरवरी को 12882 पुरी-शालीमार गरीब रथ एक्सप्रेस

  • दो फरवरी को 12881 शालीमार-पुरी गरीब-रथ एक्सप्रेस

  • 31 जनवरी और एक, दो फरवरी को 08017/08018 खड़गपुर-बालासोर-खड़गपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल

  • एक फरवरी को 18007 शालीमार-भंजपुर एक्सप्रेस

  • दो फरवरी को 18008 भंजपुर-शालीमार एक्सप्रेस

  • एक, दो फरवरी 08061/08062 हावड़ा-जलेश्वर-हावड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल

शॉर्ट टर्मिनेट हुईं ट्रेनें

30 जनवरी को जाजपुर क्योंझर रोड स्टेशन से रवाना होनेवाली 18038 जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस और 31 जनवरी को खुर्दा रोड से छूटने वाली 18022 खुर्दा रोड-खड़गपुर एक्सप्रेस दांतन स्टेशन तक ही जायेगी.

जिस ट्रेन का समय बदला

12881 शालीमार-पुरी गरीब रथ एक्सप्रेस 31 जनवरी को रात 8.45 बजे के बजाय 9.45 बजे शालीमार स्टेशन से प्रस्थान करेगी.

पूर्व रेलवे : हावड़ा-तारकेश्वर सेक्शन में निर्माण कार्य, रद्द रहेंगी सैकड़ों लोकल ट्रेनें

पूर्व रेलवे के हावड़ा मंडल के हावड़ा-तारकेश्वर सेक्शन में सिंगूर और नालिकुल स्टेशनों पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण उक्त सेक्शन में दो दिनों के लिए ट्रेनों का परिचालन बाधित रहेगा. हावड़ा मंडल में 22 व 23 जनवरी को ट्रै्फिक व पावर ब्लॉक की योजना है. उस दौरान कई ट्रेनों को रद्द भी किया गया है. यात्रियों की असुविधा का ध्यान रखते हुए रेलवे ने अतिरिक्त ईएमयू लोकल ट्रेनों को चलाने का निर्णय लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें