19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

WB News : ‘भाई फोंटा’ के लिए मुख्यमंत्री आवास पहुंचे शोभन चटर्जी

निजी जीवन में समस्याओं के बाद नवंबर 2018 में ममता बनर्जी ने चटर्जी को मंत्री और कोलकाता के महापौर दोनों पदों से इस्तीफा देने के लिए कहा था. शोभन चटर्जी के अलावा, टीएमसी के कई शीर्ष नेता और मंत्री ‘भाई फोंटा’ के अवसर पर बनर्जी के कालीघाट आवास पर पहुंचे थे.

पश्चिम बंगाल में दो साल तक भाजपा में रहने के बाद पार्टी का दामन छोड़ने वाले तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के पूर्व नेता शोभन चटर्जी (Sovan Chatterjee) बुधवार को ‘भाई फोंटा’ के मौके पर यहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आवास पहुंचे. टीएमसी नेतृत्व के साथ मतभेद के बाद 2019 में भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने वाले चटर्जी अपनी करीबी दोस्त बैशाखी बंदोपाध्याय के साथ कालीघाट इलाके में मुख्यमंत्री के आवास पर गए. शोभन चटर्जी ने 2021 के विधानसभा चुनावों के बाद पार्टी नेतृत्व के साथ मतभेद के बाद भाजपा का छोड़ दी थी. तब से कोलकाता के पूर्व महापौर तृणमूल कांग्रेस के करीब आने की कोशिश कर रहे हैं और पिछले साल मुख्यमंत्री से मिलने के लिए राज्य सचिवालय नबन्ना भी गए थे.

ममता बनर्जी ने चटर्जी के राजनीतिक करियर को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी

‘भाई फोंटा’ या ‘भाई दूज’ भाइयों और बहनों के बीच स्नेह के प्रतीक का त्योहार है. टीएमसी सूत्रों के मुताबिक, चटर्जी पार्टी नेतृत्व को संदेश भेज रहे हैं और अपनी पूर्व पार्टी में लौटना चाहते हैं.इससे पहले 2019 में भी भाजपा में शामिल होने के ठीक दो महीने बाद, वह ‘भाई फोंटा’ के लिए बनर्जी के आवास पर पहुंचे थे. ऐसा माना जाता है कि ममता बनर्जी ने चटर्जी के राजनीतिक करियर को बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, जिसकी शुरुआत उनकी तरह टीएमसी के शीर्ष पर पहुंचने से पहले युवा कांग्रेस में हुई थी. निजी जीवन में समस्याओं के बाद नवंबर 2018 में ममता बनर्जी ने चटर्जी को मंत्री और कोलकाता के महापौर दोनों पदों से इस्तीफा देने के लिए कहा था. शोभन चटर्जी के अलावा, टीएमसी के कई शीर्ष नेता और मंत्री ‘भाई फोंटा’ के अवसर पर बनर्जी के कालीघाट आवास पर पहुंचे थे.

Also Read: विश्व भारती के वीसी ने मुख्यमंत्री ममता की साहित्य साधना पर किया व्यंग्यात्मक कटाक्ष ,भेजा पत्र
मंत्री और विधायक ने भाई फोटा मनाया

पूर्व बर्दवान जिले के बर्दवान रेलवे स्टेशन पर बुधवार को बर्दवान दक्षिण के विधायक खोकन दास ने बर्दवान प्लेटफार्म पर भटकने वाले शिशुओं के साथथ भाई फोटा मनाया. इस दौरान प्लेटफार्म पर रहने वाले असहाय तथा खाना बदोश लड़कियों को नया वस्त्र प्रदान किया गया. इन्ही लड़कियों के साथ विधायक ने भाई फोटा मनाया. दूसरी ओर राज्य के मंत्री स्वपन देवनाथ ने भी बुधवार को पूर्व स्थली में भाई फोटा मनाया. मंत्री ने अनाथालय में जाकर बुजुर्ग महिलाओं और लड़कियों के साथ भाई फोटा मनाया.

Also Read: पानागढ़ मर्डर केस : घर से तीन सेलफोन भी गायब, ट्रेस कर रही पुलिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें