23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा से मैं बहुत दुखी हूं बोले शोभनदेव, कहा ममता बनर्जी से करुंगा बात

पश्चिम बंगाल के मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय का मानना है कि बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान इतनी हिंसा नहीं होनी चाहिए. हिंसा के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलकर बात करुंगा.

पश्चिम बंगाल में पंचायत चुनाव की घोषणा से लेकर मतगणना के दौरान तक लगातार हिंसा की घटनाएं हो रही हैं. इस संदर्भ में शोभनदेव चट्टोपाध्याय ने कहा, ‘मैं हिंसा के सख्त खिलाफ हूं. मैंने भी पंचायत को वोट करवाया है,लेकिन धांधली नहीं होने दी. बंगाल में हिंसा बहुत अधिक बढ़ गई है. वरिष्ठ नेता का कहना है कि बाहुबल के बजाय जनसमर्थन को महत्व देने की जरुरत है . शोभनदेव ने कहा चुनाव लोगों के फैसले से जीतना जरुरी है. बलपूर्वक जीतने का क्या फायदा ? यह अनिश्चित काल तक जारी नहीं रह सकता.

पंचायत हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से करुंगा बात

मंत्री शोभनदेव चट्टोपाध्याय का मानना है कि बंगाल में पंचायत चुनाव के दौरान इतनी हिंसा नहीं होनी चाहिए. हिंसा की घटनाओं को शून्य क्यों नहीं कर सकता ? किसी की भी मृत्यु दुखदायी है. केवल मृतक का परिवार ही जानता है कि यह कितना कष्टकर होता है. हिंसा के मुद्दे पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मिलकर बात करुंगा.ताकि बंगाल में लगातार जारी हिंसा पर लगाम लगाया जा सकें . गौरतलब है कि पंचायत चुनाव में लगातार जारी हिंसा में अब तक 45 लोगों की मौत हो चुकी है वहीं कई घायल भी है.

Also Read: बंगाल पंचायत चुनाव में सुरक्षा बलों की कमी के लिए केंद्र जिम्मेदार, बीएसएफ के आरोप बेबुनियाद : चुनाव आयुक्त
पंचायत चुनाव में हिंसा के लिए तमाम राजनीतिक दल हैं जिम्मेदार : हुूमायूं

पंचायत चुनाव के तहत हुए मतदान के दौरान विभिन्न जगहों पर हिंसा की घटनाएं हुईं. मतदान के दौरान हुई हिंसा की घटनाओं को लेकर डेबरा के विधायक, तृणमूल कांग्रेस के नेता व पूर्व आइपीएस अधिकारी हुमायूं कबीर ने रोष जताते हुए आरोप लगाया कि इसके लिए यहां के तमाम राजनीतिक दल ही जिम्मेदार हैं. पश्चिम बंगाल का एक निवासी होने के नाते मैं शर्मिंदा हूं. हैरान हूं, मेरा सिर शर्म से झुक गया है. ऐसा कब तक चलता रहेगा. युग दर युग बीतते जा रहे हैं, लेकिन हम (बंगाल के लोग) इसे बदल नहीं सकते? हिंसा की घटनाओं से क्षुब्ध हूं. पंचायत चुनाव में हालात को संभालने में चुनाव आयोग, प्रशासन और तमाम राजनीतिक दल विफल रहे हैं.

Also Read: बंगाल पंचायत चुनाव हिंसा: आईएसएफ और पुलिस के बीच झड़प, फिर तीन की मौत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें