10.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चों में बोए ये 5 अच्छी आदतों के बीज, समाज के लिए बनेंगे आदर्श

कहा जाता है बच्चों का पहला स्कूल उसका घर होता है और माता पिता उसके पहले शिक्षक. ऐसे में ये जरूरी है कि आप अपने बच्चे में अच्छी आदतों का बीज बोए, जो आगे चल कर उन्हें बहुत काम आने वाला है.

कहा जाता है बच्चों का पहला स्कूल उसका घर होता है और माता पिता उसके पहले शिक्षक. ऐसे में ये जरूरी है कि आप अपने बच्चे में अच्छी आदतों का बीज बोए, जो आगे चल कर उन्हें बहुत काम आने वाला है. अपने बच्चों को शुरू से ही जल्दी उठना सिखाएं, इससे वे अपने सभी काम समय पर कर सकेंगे और उन्हें जल्दी उठने की आदत भी हो जाएगी.बच्चों में भगवान के प्रति आस्था और कृतज्ञता का बीज बोए. उन्हें भगवान का शुक्रिया करना सिखाएं. बच्चों को सभी का आदर करना सिखाएं. बड़े हो या छोटे सभी से विनम्र भाव से पेश आने की बात सिखाएं. बच्चों को बचपन से ही स्वास्थ के प्रति गंभीर होना सिखाएं, रोज सुबह उन्हें, गुनगुना पानी पीने की आदत डालें. साथ पानी के पीने के फायदे के बारे में भी बताएं. आजकल ज्यादातर बच्चे फोन में अपना समय बर्बाद कर देते है. ऐसे में ये आपकी जिम्मेदारी है की आप उन्हें फोन देने की बजाय बाहर खेलने के कहे, इससे उनका मानसिक व शारीरिक दोनो का ही होगा. घर के छोटे मोटे काम में हाथ बटाना सिखाए. इससे उन्हें भी अपनी जिम्मेदारियों का एहसास होगा. ऐसे में आगे जाकर पढ़ाई के लिये उन्हें कभी अकले रहना भी पड़े तो उन्हें दिक्कत नहीं होगी.

 

 

 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें