18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कानपुर नगर निकाय चुनाव में सपा और कांग्रेस ने खेला महिला कार्ड, अब निगाहें भाजपा पर…

समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर कानपुर में महापौर पद के लिए ब्राह्मण कार्ड चल दिया. अब सबकी निगाहें भाजपा पर टिकी हैं कि वह किसको प्रत्याशी बनाती है.

Kanpur : समाजवादी पार्टी और कांग्रेस ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा कर कानपुर में महापौर पद के लिए ब्राह्मण कार्ड चल दिया. अब सबकी निगाहें भाजपा पर टिकी हैं कि वह किसको प्रत्याशी बनाती है. हालांकि भाजपा में इसको लेकर अंतर्विरोध है. पार्टी के कुछ नेता ब्राह्मण प्रत्याशी उतारने की वकालत कर रहे है. जबकि एक धड़ा किसी और वर्ग (खास तौर पर पिछड़ा वर्ग) का प्रत्याशी उतारने की पैरवी कर रहा है. महापौर प्रत्याशी घोषित करने में कांग्रेस ने बाजी मारी है.

प्रत्याशी घोषित कर कांग्रेस ने मारी बाजी

कांग्रेस ने बुधवार को बुंदेलखंड जोन की महिला विंग की महासचिव अवस्थी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. अवस्थी कांग्रेस के प्रदेश सचिव विकास अवस्थी की पत्नी है.आशनी को मैदान में उतारकर कांग्रेस ने ब्राह्मण कार्ड खेला है. उसी के बाद सपा ने भी विधायक अमिताभ बाजपेई की पत्नी वंदना बाजपेई को प्रत्याशी घोषित कर ब्राह्मण कार्ड खेल दिया. वंदना बाजपाई को उतारने के पीछे सपा नेतृत्व की मंशा है कि उन्हें पार्टी का परंपरागत यादव मुस्लिम और अन्य वोट तो मिलेगा ही,ब्राह्मण वोटों में भी सेंध लगाकर मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगी.

अब सबकी निगाहें टिकी भाजपा पर

वहीं सपा और कांग्रेस के प्रत्याशी घोषित हो जाने के बाद अब सबकी निगाहें भाजपा पर टिकी है कि वह किसे चुनाव मैदान में उतारती है. हालांकि दो दर्जन से ज्यादा महिला नेताओं ने आवेदन किया है. इनमें सभी वर्ग की महिलाएं शामिल हैं. पार्टी के एक धड़ का कहना है कि ब्राह्मण प्रत्याशी उतारना चाहिए मगर दूसरा धड़ किसी और जाति के प्रत्याशी को उतारने की पैरवी कर रहा है.

उसका कहना है कि ब्राह्मण वैश्य तो पार्टी से जुड़े ही हैं. इसलिए किसी दूसरी जाति के प्रत्याशी को उतारकर पिछड़े आदि वोटों को भी साधना चाहिए. बहराल यह सस्पेंस एक सप्ताह बाद यानी 20 अप्रैल के बाद ही खत्म होगा. क्योंकि पार्टी के कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने गत दिवस कहा था कि कानपुर के महापौर प्रत्याशी का नाम 20 अप्रैल के बाद ही घोषित किया जाएगा.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें