SP Balasubrahmanyam Funeral : बॉलीवुड के मशहूर गायक एसपी बालासुब्रमण्यम (SP Balasubrahmanyam) अब नहीं रहे. 74 साल की उम्र में उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया. एसपी बालासुब्रमण्यम का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार हो गया. उनके पार्थिव शरीर को तिरुवल्लूर जिले के तमराइपक्कम ले जाया गया, जहां उन्हें अंतिम विदाई दी गई. इस दौरान बंदूकों की सलामी भी दी गई.
एसपी बालासुब्रमण्यम के आखिरी दर्शन के लिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे पहुंचे. साथ ही राजनेता भी उनको श्रद्धांजलि देते नजर आए. उनका पार्थिव शरीर शुक्रवार रात चेन्नई के बाहर रेड हिल्स पर स्थित उनके फार्महाउस पर पहुंचा था. तमिलनाडु के मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने शुक्रवार को कहा था कि प्रसिद्ध गायक एस पी बालासुब्रमण्यम का अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा.
Tamil Nadu: Last rites of singer SP Balasubrahmanyam being performed at Thamaraipakkam village of Thiruvallore district.
SP Balasubrahmanyam passed away yesterday. pic.twitter.com/jEdERZAzNV
— ANI (@ANI) September 26, 2020
Tamil Nadu Government has decided to accord state funeral with gun salute to singer SP Balasubrahmanyam who passed away today morning https://t.co/gXNk17Humd
— ANI (@ANI) September 25, 2020
एसपी बालासुब्रमण्यम कोरोना संक्रमित थे और चेन्नई के एमजीएम हेल्थकेयर में भर्ती थे. कुछ समय से एसपी बालासुब्रमण्यम बीमार थे, हालांकि बीच में वो ठीक हो गए थे. लेकिन फिर अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें लाइफ सपोर्ट सिस्टम पर रखा गया था. जिसके बाद उनका निधन हो गया. बता दें कि कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद गायक को 5 सितंबर को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद से ही उनका इलाज एमजीएम हेल्थकेयर में चल रहा था. 13 अगस्त को उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट पर रखना पड़ा था.
एसपी बालासुब्रमण्यम ने अपने करियर में 40000 से भी अधिक गाने गाए. उन्होंने पांच भाषाओँ तेलुगू, तमिल, कन्नड़, हिंदी और मलयालम में भी गाया. 8 फरवरी 1981 को एसपी बालासुब्रमण्यम ने सुबह 9 बजे से लेकर रात 9 बजे तक 12 घंटे में 21 कन्नड़ गाने रिकॉर्ड किए थे. यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है. एसपी बालासुब्रमण्यम एक दिन में 19 तमिल गाने और 16 हिंदी गाने भी रिकॉर्ड किया था.