23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बरेली में सपाइयों का आरोप ‘ईवीएम में दब रहा सिर्फ कमल का बटन’, बरेली कॉलेज में हंगामा, जानें फिर क्या हुआ…

बरेली में सपा के साथ निर्दलीय प्रत्याशी ने लोकतंत्र से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. बोले, हम लोकतंत्र को कहां ले जा रहे हैं. पहले पोस्टल बैलेट से मतदान होता था, तो बूथ कैप्चरिंग होती थी. इसलिए हम मशीन पर आ गए. मगर, अब मशीन भी ऐसे सेट की जा रही है.

बरेली. उत्तर प्रदेश के बरेली में सपाइयों ने बरेली कॉलेज से पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के दौरान ईवीएम को सैट करने का आरोप लगाया. उन्होंने आरोप लगाया कि इलेक्ट्रिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) में सिर्फ कमल का बटन दब रहा है. इसके अलावा कोई भी बटन नहीं दब रहा है. जिसके चलते सपा जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप ने मुख्य प्रेक्षक संयुक्त समद्दार, डीएम शिवाकांत द्विवेदी शिकायत से सपा समर्थित निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर आईएस तोमर ने शिकायत की. इस मामले में प्रशासनिक अधिकारियों से बात कर मामला जानने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो सका.

सपा समर्थकों में नाराजगी

निर्दलीय प्रत्याशी ने लोकतंत्र से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया. बोले, हम लोकतंत्र को कहां ले जा रहे हैं. पहले पोस्टल बैलेट से मतदान होता था, तो बूथ कैप्चरिंग होती थी. इसलिए हम मशीन पर आ गए. मगर, अब मशीन भी ऐसे सेट की जा रही है. ऐसे लोकतंत्र को कैसे बचाया जाएगा. उन्होंने कहा हमने देखा है कि इवीएम में कोई भी बटन दबाया जा रहा है, तो सिर्फ कमल का बटन दब रहा था. कोई और बटन नहीं दब रहा है. इसको लेकर काफी देर तक सपाइयों में कहासुनी हुई. सपा जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप और महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, सपा समर्थित प्रत्याशी ने समर्थकों के साथ नाराजगी जताई.

Also Read: अलीगढ़ में खुशी से हुई जयमाल, फिर एक खबर आयी और दुल्हन ने तोड़ दी शादी
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

जिलाध्यक्ष शिवचरण कश्यप की अफसरों से कहासुनी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने सपा जिलाध्यक्ष और महानगर अध्यक्ष को समझाकर शांत किया. इसके साथ ही प्रेक्षक संयुक्ता समददार ने संबंधित अफसरों से नाराजगी जताई. उन्होंने खराब ईवीएम बदलने के निर्देश दिए. इसके बाद आईजी डॉ. राकेश सिंह, कमिश्नर सौम्या अग्रवाल, डीएम शिवाकांत द्विवेदी, एसएसपी प्रभाकर चौधरी आदि अफसरों ने बरेली कॉलेज में पोलिंग पार्टियों के रवाना होने के दौरान निरीक्षण किया. यहां से पोलिंग पार्टियां रवाना की जा रही हैं. बरेली में 11 मई को मतदान होना है.

रिपोर्ट- मुहम्मद साजिद बरेली

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें