बरेली की आंवला विधानसभा से सपा के निर्दलीय प्रत्याशी डॉ. जीराज यादव निष्कासित, यह है कारण

यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो चुकी है. ऐसे में बरेली की आंवला विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर जीराज सिंह यादव को सपा से निष्कासित कर दिया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | February 6, 2022 8:16 PM

बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली की आंवला विधानसभा के निर्दलीय प्रत्याशी डॉक्टर जीराज सिंह यादव को सपा से निष्कासित कर दिया गया है. वह सपा से टिकट ना मिलने के कारण पार्टी प्रत्याशी के खिलाफ बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़ रहे थे.

जिसके चलते रविवार शाम प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने सपा के बागी पूर्व ब्लॉक प्रमुख डॉ. जीराज सिंह यादव को तत्काल प्रभाव से सपा प्रत्याशी के खिलाफ निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर अनुशासनहीनता के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

समाजवादी पार्टी (सपा) से पूर्व ब्लॉक प्रमुख डॉ. जीराज सिंह यादव, पूर्व विधायक महिपाल सिंह यादव, साजिद खां, पूर्व चेयरमैन आंवला सय्यद आबिद अली, अमित राज सिंह, लक्ष्मण सिंह लोधी, राकेश प्रताप सिंह, बिजेंद्र सिंह यादव और डॉ. वीर बहादुर सिंह टिकट के दावेदार थे. लेकिन, सपा ने भाजपा के बिल्सी विधायक पंडित आरके शर्मा को आंवला विधानसभा से टिकट दिया. इससे खफा लक्ष्मण सिंह लोधी बसपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं, तो वहीं पूर्व राजसभा सदस्य एवं सपा के पूर्व जिलाध्यक्ष वीरपाल सिंह यादव के दामाद पूर्व ब्लॉक प्रमुख डॉ. जीराज सिंह यादव ने पार्टी के फैसले से खफा होकर बागी हो गए.

Also Read: भाजपा के एक और दिग्गज नेता ने ली JDU की सदस्यता, राष्ट्रीय सचिव रविंद्र प्रसाद ने दिलायी सदस्यता

उन्होंने निर्दलीय ही चुनाव में ताल ठोक दी. वह सपा प्रत्याशी और पार्टी के खिलाफ बयानबाजी दे रहे थे. यह रिपोर्ट संगठन ने हाईकमान को दी. इसके बाद रविवार को प्रदेश अध्यक्ष ने पार्टी से अनुशासनहीनता में तत्काल प्रभाव से निष्कासित कर दिया है.

Also Read: मेरे ऊपर लगे सभी आरोप निराधार, भ्रमात्मक और झूठे, जनता की अदालत में नहीं टिकेंगे- कांग्रेस नेता अजय राय

रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद

Next Article

Exit mobile version