Bareilly News: 25 लाख की स्मैक के साथ सपा नेता गिरफ्तार, फरार तस्करों की तलाश में जुटी पुलिस
बरेली पुलिस ने समाजवादी पार्टी नेता शाहिद उर्फ कल्लू को 25 लाख की स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. तस्कर के अन्य पांच साथी मौके से भागने में सफल रहे, जिनकी तलाश जारी है.
Bareilly News: बरेली में समाजवादी पार्टी (सपा) नेता शाहिद उर्फ कल्लू को 25 लाख की स्मैक के साथ पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार किया है, जबकि आरोपी के पांच साथी मौके से भागने में सफल रहे. फिलहाल, पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी है. सपा नेता के खिलाफ स्मैक तस्करी से जुड़े दर्जन भर से अधिक मुकदमे दर्ज हैं. सपा नेता की पत्नी वर्तमान में सभासद हैं.
दरअसल, बरेली की नगर पंचायत फतेहगंज पश्चिमी स्मैक तस्करी को लेकर देशभर में बदनाम है. यहां के तस्कर बड़ी मात्रा में देश के तमाम हिस्सों में स्मैक की सप्लाई करते हैं. पुलिस तस्कर उस्मान को पिछले दिनों बहेड़ी से स्मैक के साथ जेल भेज चुकी है.
शनिवार को मीरगंज पुलिस ने सपा नेता शाहिद उर्फ कल्लु निवासी फतेहगंन प. को मीरगंज ओवरब्रिज के पास से 262 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. आरोपी नेता स्मैक की सप्लाई देने जा रहा था. इसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपये बताई जा रही है.
Also Read: Bareilly News: बरेली में चोरों का आतंक, लाखों की नकदी और ज्वेलरी चोरी
पुलिस ने सपा नेता के खिलाफ एनडीपीएस का मुकदमा दर्ज कर लिया है. तस्कर ने यह माल फतेहगंज के ही ईशाकत, नदीम, मुन्ना टंडल, मलिक कुरैशी, और सोनू कालिया से लिया था. हालांकि यह सभी तस्कर मौके से भागने में सफल रहे. शाहिद उर्फ कल्लु दिल्ली समेत कई अन्य राज्यों से स्मैक के साथ गिरफ्तार हो चुका है.
Also Read: Bareilly News: बरेली में खनन माफियाओं पर शिकंजा, प्रशासन ने वाहन किए जब्त
तस्कर की पत्नी इमराना 2017 में नगर पंचायत चेयरमैन पद का चुनाव लड़ी थी. वह मामूली अंतर से चुनाव हार गई. इसके साथ ही शाहिद उर्फ कल्लु भी सभासद रह चुका है. सपा नेताओं के साथ उसके नजदीकी रिश्ते हैं. वर्तमान में तस्कर की पत्नी सपा महिला संगठन की पदाधिकारी भी है.
रिपोर्ट : मुहम्मद साजिद