यूपी नगर निकाय चुनाव: अलीगढ़ में परिणाम आने के बाद सपा मेयर प्रत्याशी बोले- भाजपा और बसपा साथ मिल कर लड़े

यूपी में अलीगढ़ नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी के दो बार के विधायक हाजी जमीर उल्लाह ने मेयर का चुनाव हारने के बाद कहा कि बीएसपी और भाजपा दोनों मिलकर साजिश के तहत मुझे हराया है. मेरे वोट काटने में बीजेपी अपने मकसद में कामयाब हो गई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 13, 2023 9:02 PM
an image

Aligarh : यूपी में अलीगढ़ नगर निकाय चुनाव में समाजवादी पार्टी के दो बार के विधायक हाजी जमीर उल्लाह ने मेयर का चुनाव हारने के बाद कहा कि बीएसपी और भाजपा दोनों मिलकर साजिश के तहत मुझे हराया है. मेरे वोट काटने में बीजेपी अपने मकसद में कामयाब हो गई. हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि हमारे ही एक साथी को खड़ा किया और फाइनेंस दिया गया.

उन्होंने कहा कि मायावती ने पहले भी कहा था कि जहां सपा का प्रत्याशी जीत रहा है. वहां पर बीजेपी को वोट कर दो यह बात बहन मायावती ने कही थी. धनीपुर मंडी में हार के बाद सपा प्रत्याशी हाजी जमीर उल्लाह खान ने जमकर अपनी भड़ास निकाला है.

हाजी जमीर उल्लाह खान ने आगे कहा कि हारने के बाद भी जनता के लिए संघर्ष करता रहूंगा. उन्होंने बताया कि वोटिंग लिस्ट से काफी नाम गायब थे. यह भी हार की वजह बनी. उन्होंने कहा कि एक साजिश के तहत मुझे हराया गया है. हालांकि, उन्होंने कहा कि काउंटिंग में कोई गड़बड़ी नहीं की गई.

वोटर लिस्ट सही नहीं पहुंचाया गया- हाजी जमीर उल्लाह खान

हाजी जमीर उल्लाह खान ने कहा कि हमारे पास वोटिंग लिस्ट सही पहुंचाई गई. हमें 2023 की वोटिंग लिस्ट दी गई और पीठासीन अधिकारी को 1999 की लिस्ट दी गई थी. अगर वोटिंग लिस्ट सही दी गई होती तो हमारे वोट की तादात बढ़ सकती थी. क्योंकि कई इलाकों में वोटरों के नाम गायब थे.

उन्होंने कहा कि हमें सभी समुदाय का वोट मिला है. सब का प्यार मिला है. जो जनता का फैसला है वह सिर आंखों पर है. जनता का फैसला हमें मंजूर है. उन्होंने कहा कि हमें शिकायत बस बीएसपी से है. बीएसपी ने हमारे लोगों को बरगलाया और कहा कि हमारे पास डेढ़ लाख वोट है. बीएसपी ने हमें धोखा दिया. हमारी कौम को धोखा दिया.

Exit mobile version