24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिस्ट्रीशीटर को पार्षद प्रत्याशी बनाने पर सपा मीडिया सेल ने भाजपा को घेरा, BJP को बताया अपराधियों का दलदल

आगरा में हिस्ट्रीशीटर को पार्षद प्रत्याशी बनाने पर सपा मीडिया सेल ने भाजपा को घेरा है. भाजपा द्वारा जारी की गई पार्षद की सूची में रवि दिवाकर का नाम होने से सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं. सपा ने BJP को अपराधियों का दलदल बताया है.

आगरा. बीजेपी द्वारा आगरा में एक हिस्ट्रीशीटर को पार्षद का टिकट दिए जाने की चर्चा सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद समाजवादी पार्टी मीडिया सेल ने इसको लेकर भाजपा को घेरते हुए एक ट्वीट किया गया है. जिसमें भाजपा को दलालों के साथ अपराधियों का दलदल भी बताया है. जानकारी के अनुसार शाहगंज थाना क्षेत्र के गड्ढा हमीद नगर वार्ड 40 के रहने वाले रवि दिवाकर के खिलाफ शाहगंज थाने में पुलिस रिकॉर्ड में करीब 5 मुकदमा दर्ज हैं. वर्ष 2009 में चर्चित शैल कुंद्रा हत्याकांड में भी रवि दिवाकर को नामजद किया गया था. लेकिन गवाहों के मुकरने की वजह से रवि बरी हो गया.

सोशल मीडिया पर वायरल

भाजपा द्वारा जारी की गई पार्षद की सूची में रवि दिवाकर का नाम होने से सोशल मीडिया पर आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गए हैं. कुछ लोगों ने सोशल मीडिया अकाउंट फेसबुक और व्हाट्सएप पर रवि दिवाकर की फोटो के साथ थाने के बोर्ड पर लगी हुई हिस्ट्रीशीट में रवि दिवाकर का नाम लिखा हुआ है उसे भी शेयर कर दिया है. वहीं सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे रवि दिवाकर के फोटो और हिस्ट्रीशीट पर जब रवि से बात की गई तो उसका कहना था कि मेरी हिस्ट्रीशीट खुली हुई है. यह बात सच है. लेकिन, मुझे शैल कुंद्रा मामले में गलत फंसाया गया था और इसी वजह से मैं बरी हुआ था. वहीं समाजवादी पार्टी मीडिया सेल के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से 18 अप्रैल को दोपहर में इस मामले को लेकर स्ट्रीट किया गया है और भाजपा को घेरा गया है.

Also Read: कुशीनगर जिले में आग का कहर, दो मासूम समेत एक वृद्ध की हुई जलकर मौत, 10 से अधिक लोग झुलसे
जानें पूरा मामला

ट्वीट में लिखा है कि बेशर्म भाजपाई किस मुंह से सदन में और मंच से विपक्षी दल सपा पर झूठे आरोप लगाते हैं. जबकि, खुद पूरी भाजपा हिस्ट्रीशीटरौ से फुल लोडेड है. अपने खुद के आपराधिक मुकदमे/हिस्ट्रीशीट को सत्ता के दम पर खत्म करने वाले सीएम योगी जी देख लें कि भाजपा दलालों के साथ-साथ अपराधियों का भी दलदल है. भारतीय जनता पार्टी के महानगर अध्यक्ष भानु महाजन से जब रवि दिवाकर के बारे में बात की गई तो उनका कहना था कि प्रत्याशी को टिकट घोषित करने के बाद हिस्ट्री सीट की जानकारी सामने आई है. ऐसे में इस मामले में एक जांच समिति का गठन कर दिया गया है. जो अपनी रिपोर्ट पेश करेगी और उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें