कानपुरः कार के ऊपर नाव बांधकर सड़क पर निकले सपा MLA अमिताभ बाजपेई, ट्रैफिक पुलिस ने काट दिया चालान
कानपुर में बारिश से सड़कों पर पानी भरा हुआ है. आर्य नगर सीट से विधायक अमिताभ बाजपेई ने जलभराव के मुद्दे पर अनूठे अंदाज में प्रदर्शन किया. वहीं ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर उनका दो हजार रुपए का ई-चालान कर दिया.
कानपुरः उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले की आर्य नगर सीट से विधायक अमिताभ बाजपेई शुक्रवार को जलभराव के मुद्दे पर अनूठे अंदाज में प्रदर्शन किया. उन्होंने अपनी कार की छत पर नाव को बांधा और इसमें लाइफ जैकेट पहनकर व चप्पू लेकर शहर में घूमते रहे. वहीं, ट्रैफिक पुलिस ने यातायात नियमों के उल्लंघन पर उनका दो हजार रुपए का ई-चालान कर दिया. सपा विधायक अमिताभ बाजपेई का कहना है कि शहर में नाला सफाई के नाम पर घोटाला हुआ है. जूही पुल के जलभराव में डिलीवरी ब्वॉय चरण सिंह की मौत हो गई पर नगर निगम से उन्हें मुआवजा तक नहीं मिला. इसके विरोध में उन्होंने अपनी कार की छत पर नाव बांधी और उस पर बैठकर शहर में घूमे.
सड़कों पर जलभराव का उठाया मुद्दा
शुक्रवार को बारिश के बीच में सपा विधायक ने सड़कों पर हो रहे जलभराव का मुद्दा उठाया था. उन्होंने कहा कि शहर को तरणताल बना देने वाले नगर निगम के अधिकारी आंखें मूंदे बैठे हैं. कटाक्ष करते हुए कहा जैसे लोग अपनी सुरक्षा के लिए हेलमेट खरीदते हैं. वैसे ही एक नाव खरीदे और उसे कार में साथ लेकर चलें. शहर में कहीं भी नाव की जरूरत पड़ सकती है.
पुलिस ने काटा दो हजार रुपए का चालान
वहीं पूरे मामले को लेकर एडीसीपी ट्रैफिक मृगांक शेखर पाठक का कहना है कि विधायक ने विरोध प्रदर्शन के लिए प्रशासन से अनुमति नहीं ली थी. ऐसे में यातायात नियमों के उल्लंघन में उनकी कार का दो हजार रुपए का चालान किया गया है.
कानपुर में लगातार पिछले 2 दिनों से रुक रुक कर बारिश हो रही है. बारिश का पानी सड़क पर अलग-अलग इलाकों में भरा हुआ है. ऐसे में समाजवादी पार्टी के विधायक ने जलभराव का विरोध अनोखा प्रदर्शन करके किया. सपा विधायक अपनी कार पर नाव रखकर निकले हाथों में चप्पू लिए उन्होंने शहर में जल भराव का विरोध किया. शहर की अलग-अलग सड़कों पर विधायक इसी तरह से गाड़ी पर रखी नाव पर सवार होकर निकले. विधायक का नाव में बैठ कर निकलने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. उनका कहना है कि नगर निगम के लापरवाही के कारण शहरवासियों को अब घर से निकलने के लिए नाव लेकर निकलना होगा.
Also Read: कानपुर एयरपोर्ट के नए टर्मिनल से दिल्ली के लिए आज से उड़ान शुरू, जानें पूरी डिटेल
पूरे शहर को बनाया तरणताल
सपा विधायक ने यह भी कहा कि पिछले दिनों मैने नाना राव पार्क में बने स्मार्ट सिटी योजना के तहत तरण ताल को खोले जाने के लिए कई बार प्रदर्शन किया था. लेकिन नगर निगम ने उसे तरणताल को तो नहीं खोला मगर पूरे शहर को बारिश के जल से तरणताल जरूर बना दिया है. इसकी वजह से शहर वासियों की जिंदगी खतरे में है.