Meerut : यूपी में मेरठ के सरधना से समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. अतुल प्रधान दिल्ली में पिछले कई दिनों से जंतर-मंतर पर धरना दे रहे पहलवानों के समर्थन में जा रहे थे. शास्त्रीनगर में पुलिस द्वारा उनके घर पर नजरबंद किया गया था. पुलिस और क्यूआरटी ने उनके घर पर डेरा डाले हुई थी.
घर के बाहर और भीतर पुलिस फोर्स तैनात थे. मगर, सपा विधायक अतुल प्रधान पुलिस को चकमा देकर निकल गए, तभी पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया. इस दौरान पुलिस और अतुल प्रधान और उनके समर्थकों के बीच जमकर धक्का मुक्की हुई. अतुल प्रधान को गिरफ्तार कर पुलिस लाइन लाया गया.
सपा विधायक अतुल प्रधान ने कहा कि डबल इंजन सरकार की तानाशाही है. जंतर-मंतर पर जाने से हमें रोका जा रहा है, लोकतांत्रिक मूल्यों का हनन हो रहा है. मेरे घर पर पुलिस लगाने की भर्त्सना करता हूं. सरकार दिल्ली के धरने को कमजोर करना चाहती है. वही जंतर-मंतर पर महिला पहलवानों के धरने को लेकर सपा महासचिव शिवपाल यादव ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि यह दृश्य दुर्भाग्यपूर्ण है. शिवपाल यादव ने ट्वीट कर कहा कि तर्क, निष्कर्ष और मंशा चाहे कुछ भी हो, यह दृश्य दुर्भाग्यपूर्ण है…तिरंगे के साथ देश की बेटियां.
तर्क, निष्कर्ष और मंशा चाहे कुछ भी हो, यह दृश्य दुर्भाग्यपूर्ण है…
— Shivpal Singh Yadav (@shivpalsinghyad) May 28, 2023
तिरंगे के साथ देश की बेटियां। pic.twitter.com/QeQBtgelsJ
दरअसल, पहलवानों ने भारतीय कुश्ती महासंघ के पूर्व प्रमुख भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. उन्हीं की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पहलवान पिछले कई दिनों से धरना दे रहे हैं. भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष और गोंडा से बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह पर पॉक्सो समेत कई धाराओं में दिल्ली में 2 एफआईआर दर्ज हुई हैं, बावजूद इसके अभी तक दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण शरण सिंह को गिरफ्तार नहीं किया है.