SP MLA Irfan Solanki: आगजनी और फर्जी आधार कार्ड समेत अन्य मामलों में आरोपित सपा विधायक इरफान सोलंकी की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. इरफान सोलंकी के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई होने के बाद से उनकी अवैध संपत्तियों का जब्तीकरण अभियान शुरू हो गया है. आज नोएडा और मुंबई की उनकी संपत्तियों को बिना मुनादी करके सीज किया जाएगा. इसके लिए स्थानीय पुलिस की मदद भी ली जाएगी. दोनों संपत्तियों पर ताला डालकर नोटिस चस्पा किया जाएगा. संपत्तियों को जब्ती करण के लिए कानपुर से पुलिस की एक टीम रवाना हो गई है.
विधायक इरफान सोलंकी की मुंबई और नोएडा की संपत्तियों को जब्त करने के लिए कानपुर से इंस्पेक्टर सुनील कुमार, एसआई विवेक शर्मा, एक हेड कांस्टेबल और 2 कांस्टेबल की टीम रवाना हुई है. यह गाजियाबाद में बाबू धाम कॉलोनी स्थित प्लॉट और ग्रेटर नोएडा के एक्सप्रेस व्यू अपार्टमेंट स्थित फ्लैट को सीज करेंगे.
वहीं शुक्रवार को गाजियाबाद और शनिवार को गौतम बुध नगर की संपत्ति जब्त की जाएगी. रविवार तक टीम के वापस लौटने की भी उम्मीद है. जिसके बाद मुंबई के बांद्रा वेस्ट स्थित धीरज स्वप्रा अपार्टमेंट की 12वीं मंजिल के फ्लैट नंबर 1201 को सील किया जाएगा. यह कार्रवाई जाजमऊ में दर्ज गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे के तहत हो रही है. जिसकी विवेचना इस्पेक्टर फीलखाना को सौंपी गई है.
विधायक के खिलाफ जाजमऊ थाने में दर्ज आगजनी के मामले में 4 मार्च को आरोप तय होने है. जिसकी सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में होगी. इरफान के खिलाफ जाजमऊ निवासी महिला ने प्लाट पर कब्जा करने की नियत से भाई और करीबियों की मदद से आग लगाने का आरोप लगाया था. चार्जशीट लगने के बाद अब आरोप पर दोनों पक्षों में बहस होनी है. फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा के मामले में भी सुनवाई होगी.
Also Read: Holi Special Bus: होली के त्योहार पर घर जाना हुआ आसान, आज से कानपुर से चलेगी रोडवेज की 346 अतिरिक्त बसें
सपा विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान समेत पांच आरोपियों के खिलाफ जाजमऊ में दर्ज गैंगस्टर के मामले पर रिमांड पर गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई हुई. न्यायाधीश ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद अगली सुनवाई की तारीख 25 मार्च तय कर न्यायिक रिमाइंड बढ़ा दी.
रिपोर्ट: आयुष तिवारी