सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी ने लगाई मुख्यमंत्री से गुहार, माहे रमजान पर कानपुर जेल में हो स्थानान्तरण
महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी सीम ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पत्र के जरिये गुहार लगाई है. माहे रमजान पर कानपुर जेल में हो स्थानान्तरण की मांग की है.
कानपुर. समाजवाद पार्टी के विधायक इरफान सोलंकी कई गंभीर आपराधिक मामलों को लेकर जेल में बंद है. जेल के बाहर उनका परिवार लगातार पुलिस पर उन्हें प्रताड़ित करने का आरोप लगा रहा है. महाराजगंज जेल में बंद सपा विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से पत्र के जरिये गुहार लगाई है. उन्होंने मुख्यमंत्री से गुहार लगाते हुए पत्र में लिखा है कि इरफान सोलंकी को रमजान माह में कानपुर जेल में स्थानांतरित कर दिया जाए.
साजिशन दी जा रही प्रताड़ना
विधायक की पत्नी नसीम द्वारा पत्र में कहा गया है कि साजिशन इऱफान को शारिरिक और मानसिक रूप से प्रताड़ित करने के लिए कानपुर से महराजगंज जेल में शिफ्ट किया गया है. वहां पर इरफान के साथ जानवरों से भी बदतर व्यवहार किया जा रहा है. न तो परिवार वालों को और न ही अधिवक्ता को मिलने दिया जा रहा है. इरफान की तबीयत बहुत ज्यादा खराब है. उनका वजन लगभग 20 किलो कम हो गया है. उनकी दोनों किडनी में स्टोन है.
Also Read: यूपी के सीएम योगी ने अयोध्या में किया रामलला का दर्शन, लगातार छह वर्ष तक मुख्यमंत्री रहने का बनाया रिकॉर्ड
संवेदना का हवाला देते हुए लगाई गुहार
वहीं पत्र में लिखा गया है कि पेशी पर हर सप्ताह कोर्ट आना और लगभग 400 किलोमीटर दूर से 8 घंटे की लगातार यात्रा करके कोर्ट पहुंचने के कारण इरफान की कमर और रीढ़ की हड्डी में दर्द बहुत बढ़ गया. उन्होंने संवेदना का हवाला देते हुए रमजान महीने में इरफान को कानपुर जेल में स्थानांतरित करने की गुहार मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लगाई है. बता दें कि सपा विधायक पर आगजनी, प्लॉट में कब्जा और फर्जी आधार कार्ड से हवाई यात्रा समेत आठ मामलों में मुकदमा दर्ज है. जिसकी सुनवाई स्पेशल एमपी एमएलए कोर्ट कानपुर में चल रही है.